24 किलो गांजा सहित कई आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। पुलिस ने गांजा कारोबार से जुड़े कई लोगों को धर दबोचा है। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से करीब 24 किलो गांजा, स्कॉर्पियो वाहन तथा 6 नग मोबाइल जप्त किये गये हैं। जिसका बाजारू मूल्य 17 लाख रूपये बताया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से गांजे की खेप ले जाने की सूचना मिली थी, जिस पर उमरिया तथा चंदिया पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर गिरोह को धर दबोचा। आरोपियों मे ग्राम कौडिय़ा निवासी मुख्य सरगना अनुराग सोनी, संतोष सोनी, यश सोनी एवं बलीराम कोल सहित कटनी जिले के ग्राम करौंदी कला निवासी संजय पटेल, ओमप्रकाश पटेल, दशरथ कोल एवं राजकुमार कोल भी शामिल हैं। इस दौरान स्कॉर्पियो का चालक धीरज यादव निवासी करौंदी कला मौके से फरार हो गया है। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई है।
धरे गये उड़ीसा के तस्कर
एक अन्य मामले मे कोतवाली पुलिस ने तीन तस्करों को 3.700 किलो गांजे के सांथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि इस अंतराज्यीय गिरोह मे एक नाबालिक युवक के अलावा प्रकाश बेहरा, रंजीत कुमार, परखित बेहरा तीनो निवासी नारायणपुर, राजेन्द्र पात्रा निवासी उड़ीसा शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रूपये नगद और बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद की गई। इस मामले मे पुलिस ने 8/20 के तहत कार्यवाही कर की गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया गया है।
प्रौढ़ के साथ की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भरौला मे एक प्रौढ़ के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की बसोरी पिता बसंता गड़ारी 55 साल निवासी भरौला अपने खेत मे काम कर रहा था तभी सुखसेन गड़ारी निवासी भरौला वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत ग्राम अमिलिहा मे मारपीट हुई है। मारपीट की इस घटना मे छोटे पिता ठुंगली बैगा 45 निवासी ग्राम अमिलिहा को चोटें आई हैं। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक छोटे बैगा के साथ संदीप बैगा, सुनील बैगा दोनो निवासी अमिलिहा ने मारपीट की है। इस मामले मे छोटे बैगा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फांसी लगाकर कर दो लोगों ने की आत्महत्या
उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत कल दो लोगों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवार मे एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम जय प्रकाश सिंह पिता रविनंदन सिंह 38 साल निवासी चंदवार बताया गया है। वही पाली जनपद के ग्राम हरिनताल मे श्रीमती सरिता बाई पति कैलाश सिंह 31 निवासी हरिनताल अपने घर मे फांसी लगा ली । दोनों मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।