24 वार्डो मे उतरे 86 प्रत्याशी

नगर पालिका परिषद के उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन, प्रचार शुरू
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की नगर पालिका परिषद उमरिया के 24 वार्डो मे इस बार 86 प्रत्याशी मैदान मे हैं। इनमे से 48 कांग्रेस तथा भाजपा के जबकि 38 बसपा सहित निर्दलीय हैं। गुरूवार को रिटर्निंग आफीसर संजीव श्रीवास्तव द्वारा उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन करने के सांथ ही शहर मे प्रचार की शुरूआत हो गई है। उल्लेखनीय है कि जिले के नगर पालिका परिषद उमरिया, नपं चंदिया तथा नौरोजाबार मे 6 जुलाई को वोटिंग होगी। जबकि मानपुर मे मतदान 13 जुलाई को होगा।
महिलाओं का दबदबा
यूं तो निकाय चुनाव मे महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण प्राप्त है, परंतु उमरिया मे उनकी भागीदारी इससे कहीं ज्यादा है। प्रमुख राजनैतिक दल कांग्रेस ने 24 वार्डो मे जहां 14 महिलाओं को टिकट दी है, तो वहीं भाजपा ने 16 को मैदान मे उतारा है। वहीं बीएसपी और आप ने 3-3 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। इस तरह से निर्दलीय उम्मीदवारों को मिला कर शहर मे कुल महिलाओं की संख्या 54 तथा पुरूषों की तादाद 32 है।
कलेक्टर से समझाये नियम
कलेक्टर एवं रिटर्निग आफीसर संजीव श्रीवास्तव द्वारा नगर पालिका उमरिया के विभिन्न 24 वार्डो के पार्षद पद के अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया गया। इस मौके पर उन्होने अभ्यर्थियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गई तथा आयोग द्वारा जारी पुस्किताओं का वितरण भी किया गया।

नगरीय निकायों मे सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय निकायों मे मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि तत्संबंधी निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *