23 जून से जमा होगी महाविद्यालयीन उत्तर पुस्तिकायें

23 जून से जमा होगी महाविद्यालयीन उत्तर पुस्तिकायें
उमरिया। शासकीय अवधेश प्रताप सिंह महाविद्यालय के छात्रों को उत्तर पुस्तिकायें जमा करने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। यूनिवर्सिटी रीवा के कुलपति एवं कुलसचिव द्वारा गत दिवस प्राचार्यों को आनलाइन मीटिंग मे जून-जुलाई मे ओपन बुक परीक्षाओं के सुचारू संचालन के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्ताशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सीबी सोदिया एवं परीक्षा नोडल अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि 18 जून को उपलब्ध कराए गये सभी प्रश्नपत्रों की उत्तर पुस्तिकाएं बीए अंतिम वर्ष के परीक्षार्थी 23 जून तथा बीएससी, बी.कॉम फायनल के परीक्षार्थी 24 जून को 11 से 4 बजे तक निर्धारित काउन्टर पर स्वयं उपस्थित होकर जमा करना सुनिश्चित करेंगें। जिले के अन्य महाविद्यालयों आदर्श, चंदिया, बिरसिंहपुर पाली, नौरोजाबाद और मानपुर मे यही व्यवस्था रहेगी। इसी प्रकार एमए चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को 21 जून को उपलब्ध, अपलोड होने वाले प्रश्नपत्र 28 जून और एम.कॉम तथा एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को 29 जून को सभी प्रश्नपत्रों की उत्तरपुस्तिकाएं जमा करनी होंगी। जिले के समस्त कालेजों में भी इन्ही तिथि और समय पर उक्त परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाएं स्वयं जमा करेंगे। परीक्षार्थीयों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर एपीएस विश्वविद्यालय रीवा की वेबसाइट और कालेज द्वारा जारी निर्देशों को देखें और अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करते रहें।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *