222 एकड़ के बदले 111 लोगों को मिलेगी नौकरी
एसईसीएल जोहिला क्षेत्र प्रबंधन ने कंचनपुर विस्तार के संबंध मे दी जानकारी
बांधवभूमि न्यूज, नोरोजाबाद
जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम धनवाही स्थित खेर माता मंदिर प्रांगण मे एसईसीएल जोहिला क्षेत्र द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक हेमंत शरद पांडे ने की। बैठक मे जोहिला क्षेत्र संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों सहित सभी उप क्षेत्रीय प्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर उनका निराकरण किया गया। जबकि कुछ विशिष्ट मांगो को संज्ञान मे लेकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर बताया गया कि कंचनपुर खुली खदान के विस्तार हेतु धनवाही की लगभग 222 एकड़ निजी भूमि अधिग्रहित की गई है। जिसके एवज मे भूमि मुआवजा के अतिरिक्त कोल इंडिया पुनर्वास नीति 2012 के अंतर्गत 111 लोगों को रोजगार दिए जाने का प्रावधान है।
तैयार करें दस्तावेज
ग्रामसभा मे प्रभावित भूमि स्वामियों को भूमि का मुआवजा, रोजगार व विस्थापन का लाभ प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की चेक लिस्ट प्रदान कर उसके अनुसार आवश्यक दस्तावेजों तैयार करने को कहा गया है। इससे पूर्व प्रदीप कृष्ण शास्त्री द्वारा वेद मंत्रों से खेरमाता की पूजा अर्चना कराई गई। सांथ ही उपस्थित जनो को प्रसाद वितरण किया गया।
अब तक 495 हेक्टेयर भूमि अधिगृहित
गौरतलब है कि एसईसीएल जोहिला क्षेत्र की कंचन ओपन कास्ट परियोजना के लिए आठ गांवों की 495 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण भारत सरकार के सीएबीएएए एक्ट 1957 के तहत किया गया है। बैठक में अमृत लाल विश्वकर्मा, बीपी मिश्रा, मदन मोहन सिंह, नागेंद्र सिंह, केके मिश्रा, दिनेश तिवारी, अजीत सिंह उप महाप्रबंधक जोहिला, भू राजस्व विभाग उप प्रबंधक संदीप सोनी, सरपंच पति धनीलाल कोल, उपसरपंच ईश्वर दिन सिंह, दशरथ सिंह, लवकुश विश्वकर्मा, रामनरेश विश्वकर्मा, जगन विश्वकर्मा, राधेलाल बैगा, लक्ष्मी बैगा सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे।