220 लोगों को मिले आवासीय पट्टे

220 लोगों को मिले आवासीय पट्टे

जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने हितग्राहियों को वितरित किया लाभ 

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस नगर परिषद मानपुर मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लक्ष्य मात्र जनता की भलाई है। वे लगातार समाज के वंचित, पीडि़त और वर्षो से विकास की मुख्यधारा से छूटे लोगों की बेहतरी के लिये कार्य कर रहे हैं। युवाओं को स्वरोजगार, महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के अलावा किसान, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग सहित सभी के लिये सरकार ने योजनायें बना कर उन्हे लागू किया है। इसी का नतीजा है कि आज हर परिवार के जीवन मे खुशहाली दिख रही है।

संग्राहकों को सामग्री का वितरण
इस अवसर पर मंत्री ने मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना के तहत के 220 आवासीय पट्टे तथा मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूता, चप्पल, साड़ी और पानी का बोतल का वितरण किया। कार्यक्रम मे वन मंडला अधिकारी मोहित सूद, नगर पालिका अध्यक्ष मानपुर भारती सोनी, हरीश विश्वकर्मा, नागेन्द्र पटेल, सुरेश तिवारी, पार्षद संतरा कोल, साजन कोल, रामपाल सिंह, डॉ.राजेश मिश्रा, रामनिधी शुक्ला, शैलेश, रोहित प्रभाकर, ज्ञानी तथा बड़ी संख्या मे तेंदूपता श्रमिक और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बहनों के लिए क्रांति बन लाड़ली बहना योजना
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों के लिए क्रांति बन गई है। इससे महिलाओं का जीवन सुखमय हो गया है। योजना के तहत मिलने वाले पैसों का उपयोग वे घर खर्च व अन्य कार्यों मे कर रही है। हाल ही मे सीएम द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया गया है। अब प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ता अथवा गैर प्रधानमंत्री उज्जवला श्रेणी मे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पंजीकृत उन लाडली बहनों, जिनके स्वयं के नाम से घरेलू कनेक्शन है, को 450 रूपये मे घरेलू गैस सिलेण्डर दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के माध्यम से युवाओं के नाम से वाहन फायनेंस कर उन्हे स्व रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी, जूता, चप्पल, पानी की बाटल का वितरण किया जा रहा है, ताकि तेंदूपत्ता संग्राहक बिना किसी परेशानी के अपना काम कर सकें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *