बांधवभूमि, शहडोल।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने जिले में सभी प्रकार के माफिया गिरोह पर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों एवं साइबर सेल को निर्देशित किया था। इसी क्रम में थाना पपौंध और साइबर सेल के माध्यम से देवलोंद पुलिस ने २२० नग प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ नशे के कारोबार में संलिप्त पूर्व आरोपी अमित पाण्डे को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। पपौंध पुलिस द्वारा लगातार अमित उर्फ लाला पाण्डे पर निगाह रखी जा रही थी। ये मारपीट के साथ साथ नशे के कारोबार में संलिप्त हो गया था और अपने साथियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार संचालित कर रहा था। पपौंध पुलिस और साइबर सेल शहडोल के माध्यम से अमित पाण्डे उर्फ लाला पाण्डे पिता रामप्रसाद पाण्डे उम्र ३० साल निवासी ग्राम निपनिया थाना पपौंध एवं उसके साथी हरीचन्द्र कोल पिता सोहनलाल कोल उम्र २२ साल निवासी निपनिया, सतेन्द्र बैस पिता हीरालाल बैस उम्र ३२ साल निवासी ग्राम कैथहा थाना रामनगर जिला सतना को बिना नम्बर की सफेद रंग की बोलेरो कार एवं पल्सर मोटर साइकल में २२० नग प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ हिरासत में लिया जाकर आरोपियों के विरूद्ध धारा ८/ २१ एनडीपीएस एक्ट एवं ५/१३ ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत पुलिस कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित पाण्डे उर्फ लाला पाण्डे को सितंबर माह में ५७ नग प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ गिरफ्तार किया गया था, लेकिन यह पुन: नशे के कारोबार में बड़े स्तर पर कारोबार संचालित करने लगा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित पाण्डे उर्फ लाला पाण्डे का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है जिसके विरूद्व थाना पपौंध में १० अपराध तथा थाना ब्यौहारी में एक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी से विस्तृत पूछतांछ की जाकर नशे के की जानकारी एकत्र की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी में पपौंध थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा, आरक्षक धीरेन्द्र भदौरिया, नबी खॉन, देवलोंद थाना प्रभारी कलीराम परते, उप निरीक्षक जीडी तिवारी, सउनि शिवनारायण प्रजापति, आरक्षक अजय वर्मा, मनोहर औसारी, उदय सिंह, राजकुमार जितेन्द्र मण्डलोई और सायबर सेल प्रभारी सउनि (अ) अमित दीक्षित की उल्लेखनीय भूमिका रही।
220 नग प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements