त्यौहार पर पुलिस ने जिले भर मे चलाया अभियान, 39 हजार 720 रूपये जब्त
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर त्यौहार के दौरान जिले मे जुएं के 22 फड़ों पर छापामार कार्यवाही कर मौके से 84 आरोपियों को दबोचा गया है। इस सबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्र मे 9 स्थानो पर रेड के दौरान 35 आरोपियों को जुआं खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इस कार्यवाही मे 12 हजार 580 रूपये जप्त किये गये। इसी तरह पुलिस द्वारा थाना चंदिया मे 2 स्थानो पर 8 आरोपियों से 6 हजार 070 रूपये, थाना मानपुर मे 2 स्थानो पर 7 आरोपियों से 1630 रूपये, थाना इंदवार मे 3 स्थानो पर 13 आरोपियों से 4 हजार 570 रूपये, थाना पाली मे 5 स्थानो पर 17 आरोपियों से 4 हजार 640 रूपये तथा थाना नौरोजाबाद मे 1 स्थान पर 4 आरोपियों से 11 हजार 860 रूपये जप्त किये गये हैं। पुलिस रेड मे दबोचे गये 84 आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उनसे 39 हजार 720 रूपये जप्त किये गये हैं।
22 फड़ों से पकड़े गये 84 जुंआरी
Advertisements
Advertisements