सोहागपुर और यातायात पुलिस ने किया 4 युवकों को गिरफ्तार
शहडोल/सोनू खान। पुलिस ने एक बार फिर गांजे की खेती बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा शहडोल जिले में नशीले व मादक पदार्थ तथा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना यातायात एवं थाना सोहागपुर की संयुक्त वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अनूपपुर की ओर से काले रंग के फोर्ड वाहन में कुछ लोग अवैध गांजा बाण्गंगा तिराहे से होकर रीवा की ओर ले जाने वाले हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर बाणगंगा तिराहे में सघन वाहन चेकिंग लगाई गई। चेकिंग के दौरान काले रंग की संदिग्ध फोर्ड कार क्रमांक एमएच 02 जेपी 0219 सूचना के अनुसार बाणगंगा तिराहे पहुची। वाहन में उपस्थित व्यक्तियों से पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम राज कुमार यादव उम्र 29 वर्ष निवासी महेबा थाना नईगढ़ी जिला रीवा एवं मनोज साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी महेबा थाना नई गढ़ी जिला रीवा का होना बताये। कार की तलाशी लेने पर उक्त खाकी रंग के 22 पैकेटो में कुल 22 किलो 600 ग्राम गांजा, 02 नग मोबाइल फोन पाया गया। दोनो आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सतीश साकेत निवासी विश्वविद्यालय के पास जिला रीवा ने उक्त गांजा बिलासपुर छ0ग0 से खरीद कर लाने हेतु उक्त वाहन उपलब्ध कराया था एवं गांजा खरीदने के रूपये भी एडवांस में दिये थे, काम पूरा होने पर 10-10 हजार रूपये दोनो को देने को भी बोला था। उपरोक्त तीन आरोपियों एवं वाहन मालिक इमरान खान निवासी मिनारा नागपुर महाराष्ट्र समेत कुल 04 आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में निरीक्षक अनुसुईया उईके, सउनि रामराज पाण्डेय रजनीश तिवारी, प्रआर0 सोनू सिंह, आर0 लक्ष्मी प्रसाद पटेल, हीरालाल, मतीन खान, गया प्रसाद, सुरेश सिंह एवं कुंवर की महत्वपूर्ण भूमिका सराहनीय रही।
Advertisements
Advertisements