क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक मे लिया गया फैंसला
उमरिया। जिले मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन 22 अप्रेल तक बढ़ा दिया गया है। शासन की जनजातीय कार्य मंत्री एवं जिले की प्रभारी सुश्री मीना सिंह की अध्यक्षता मे हुई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक मे यह निर्णय लिया गया है। समिति ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिलेवासियों से महामारी से बचाव हेतु सभी नियमो का पालन करने की अपील की है। नागरिकों से कहा गया है कि वे बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर न जांय। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें तथा अपने हांंथ साबुन पानी से बार बार धोएं। बैठक में विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, कमाण्डेंट, होमगार्ड, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, आरएमओ डॉ. संदीप सिंह, डॉ. पाठक, रोहित सिंह, जेलर, व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेशप्रताप सिंह, रतन खण्डेलवाल, शंभूलाल खट्टर, कीर्ति सोनी, ओमप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।
ये भी लिये गये निर्णय
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की जांच हेतु दो सेंटर बनाए जांए। कंटेनमेंट क्षेत्र में पुलिस का नियमित भ्रमण हो। होम आईसोलेशन वाले मरीजों से चिकित्सक नियमित रूप से बात करे। टेस्ट रिपोर्ट शीघ्रता से प्राप्त हो। जिले मे साप्ताहिक बाजार बंद रखे जाए। संबंधित ग्रामों मे किराना की दुकानों के लोग किराना खरीद सकेगे। जिन ग्रामों में अधिक संख्या में कोरोना पाजीटिव मिल रहे है, वे कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए जाए तथा उस ग्राम के सभी लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जाए। जिला मुख्यालय मे दीन दयाल रसोई का संचालन नियमित रखा जाए। चेक पोस्ट बनाकर बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी रखी जाए तथा उनकी कोरोनो टेस्टिग कराई जाए। रेल्वे स्टेशन में भी आने जाने वाले यात्रियों की कोरोनो टेस्टिग की व्यवस्था की जाए।
बढ़ाई जा रही सुविधा
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले मे लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने का प्रयास किया जा रहा है। कम संसाधनो के बावजूद चिकित्सक बेहतर तरीके से सेवाएं दे रहे है, उनकी सराहना की जानी चाहिए।
जिले मे आये 146 नये कोरोना मरीज
उमरिया। जिले मे कल कोरोना के 146 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा एक मरीज की मृत्यु भी हुई है। मृतक 56 वर्ष का था, जिसका मेडिकल कालेज शहडोल मे इलाज चल रहा था। इसे मिला कर महामारी से मरने वालों की संख्या अब 25 हो गई है। इसी दौरान 121 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या 523 हो गई है। बुधवार को जिला मुख्यालय मे 35 नये पॉजिटिव पाये गये। जबकि करकेली मे 42, नौरोजाबाद मे 29, मानपुर मे 17 एवं पाली मे 23 संक्रमित चिन्हित किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कल 622 मरीजों के सेम्पल लिये गये हैं, वहीं 1024 जांच रिपोर्ट आनी शेष बताई गई है।
22 तक बढ़ा लॉकडाउन
Advertisements
Advertisements