21 दिन तक चलेगी विकास यात्रा

विधायकों के नेतृत्व मे संचालित होगा कार्यक्रम, आज जिले मे भर मे भव्य शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
आज संत रविदास जी की जयंती से जिले भर मे विकास यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा। 21 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन 25 फरवरी को होगा। इस दौरान विकास रथ भी निकलेगा, जिसमे आडियो, वीडियो के माध्यम से योजनाओं एवं लाभान्वित हितग्राहियों के सफलता की कहांनियां दिखाई जाएगी। मानपुर एवं बांधवगढ़ विधानसभाओं मे संचालित होने वाली इस यात्रा का नेतृत्व संबंधित क्षेत्र के विधायक करेंगे। जिसमे स्वच्छता गतिविधियां, जन संवाद, वृक्षारोपण के अलावा विभिन्न कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा। विकास यात्रा को व्यवस्थित तथा प्रभावी तरीके आयोजित कराने हेतु डॉ. कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है।
मुनादी करा कर दें जानकारी उक्ताशय की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि प्रभारी प्रतिदिन विधानसभावार यात्रा की गतिविधियों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में भेजेंगे। इस अवसर पर प्राप्त होने वाले आवेदन, ऐसे आवेदन जिन पर कार्यवाही की गई है के सांथ भूमिपूजन तथा लोकार्पण की जानकारी प्रभारियों द्वारा दी जायेगी। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो चुके तथा लाभान्वित किए जाने वाले हितग्राहियों की सूची तैयार रखी जाए। सांथ ही एक दिन पूर्व मुनादी कराकर यात्रा के संबंध में जानकारी दी जाय।
अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक विकास यात्रा का रूट चार्ट तिथिवार तैयार किया गया है तथा जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी को प्रत्येक दिन की विकास यात्रा का प्रभारी बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र मानपुर के विकास यात्रा के प्रभारी एसडीएम मानपुर नेहा सोनी तथा सहायक प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला रहेगे तथा बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास यात्रा प्रभारी एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल तथा सीईओ जनपद पंचायत करकेली केके अहिरवार एवं पाली जनपद पंचायत के सीईओ कुंवर कन्हाई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया ज्योति सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद किशन सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाली भूपेंद्र सिंह तथा प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदिया बृंदेष पाण्डेय यात्रा के सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।
पहले से पूर्ण करायें तैयारी
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने यात्रा प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों से विकास यात्रा गुजरेगी उन क्षेत्रों का एक दिन पूर्व भ्रमण करें तथा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कराएं। इसी दौरान जनप्रतिनिधियों तथा ग्राम पंचायत सरपंच एवं विभिन्न समितियों के लोगों से मुलाकात कर यात्रा मे शामिल होने का आग्रह करें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर यात्रा रूकेगी तथा जिन-जिन ग्राम पंचायतों के समन्वित कार्यक्रम आयोजित होंगे।
यहां से होगा यात्रा का शुभारंभ
यात्रा का शुभारंभ 5 फ रवरी को प्रात: 10 बजे सामुदायिक भवन लालपुर मे मप्र शासन के पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह, बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर कन्या पूजन, संत रविदास जयंती, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, गृह प्रवेश, वृक्षारोपण, वार्ड क्रमांक 6, 3, 8, 2 मे गृह प्रवेशम, हितलाभ वितरण तथा स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्री का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पडख़ुरी पंचायत भवन से आज प्रात: 10 बजे विकास यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा के प्रभारी संतोष सिंह उपयंत्री होगे। यात्रा मे पडख़ुरी, नदावन, धनवाही, पोडिय़ा, खलौंध, मझोखर, कोटरी, टिकुरी, मुंगवानी, डोंगरीटोला, भरेवा, इंदवार ग्राम सम्मिलित किए गए हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *