21 और 22 वर्ष की महिलायें भी होंगी लाभान्वित

21 और 22 वर्ष की महिलायें भी होंगी लाभान्वित

मुख्यमंत्री 10 सितंबर ग्वालियर से करेंगे लाडली बहना योजना की राशि का अंतरण

बांघवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 10 सितंबर को ग्वालियर मे आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान पात्र महिलाओं के खातों मे लाडली बहना योजना अंतर्गत राशि का अंतरण करेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले की समस्त ग्राम पंचायतों मे किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने विभागीय अधिकारियों को ग्राम तथा नगरीय निकायों मे वार्ड स्तर तक कार्यक्रम के आयोजन तथा उसमे क्षेत्र की समस्त हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम महिला हितग्राहियों को दिखाया जाय। इस मौके पर ग्राम एवं पंचायतों मे उसी तरह की गतिविधियां की जांय, जैसी विगत 10 अगस्त को की गई थी। प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड मे लाडली बहना सेना के सहयोग से जागरूकता संबंधित गतिविधियों का आयोजित करते हुये हितग्राहियों को समारोह में सम्मानपूर्वक पीले चावल व अन्य अभिनव तरीकों का उपयोग कर आमंत्रित किया जाय। कार्यक्रम को सफल तथा प्रभावी बनाने कलेक्टर द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। जो आयोजन का पर्यवेक्षण करेंगें।
ट्रेक्टर परिवार की ये महिलायें होंगी पात्र
बताया गया है कि माह सितंबर 2023 से अन्य श्रेणी के हितग्राहियों को भी योजना से जोड़ा गया है। इनमे 21 एवं 22 वर्ष की महिलायें भी शामिल हैं। वहीं ट्रेक्टर वाहन स्वामी परिवार के 23 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित बहनो को ही योजना का लाभ मिल सकेगा। मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण उनके बैंक खाते मे किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि नवीन हितग्राही समूह की महिलाओं को भी कार्यक्रम मे विशेष तौर पर सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाय।
कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करें नोडल अधिकारी
कलेक्टर ने कहा कि राज्य स्तर से प्रसारित होने वाले राशि अंतरण कार्यक्रम को जिले के प्रत्येक ग्राम, ग्राम पंचायत कार्यालय एवं नगरीय निकाय वार्ड मे बडी स्क्रीन पर सीधे प्रसारण के जरिये दिखाये जाने की समुचित व्यवस्था की जाय। जिसमे स्थानीय स्तर पर लाभार्थी लाडली बहनों एवं लाडली बहना सेना की भागीदारी सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी प्रसारण स्थल की बैठक, पेयजल एवं टीवी स्क्रीन आदि की व्यवस्था का पर्यवेक्षण करेंगे।
आयोजित होंगी ये गतिविधियां
इसके अलावा प्रभारी मंत्री से चर्चा कर कार्यक्रम मे स्थानीय अतिथि को आमंत्रित करने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य मे राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व ग्राम पंचायत तथा वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों मे लाडली बहना थीम पर आधारित रंगोली, लोक गीत,  लोक नृत्य, नुक्कड नाटक सहित अन्य स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके अलावा कार्यक्रम मे लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को विगत माह प्राप्त मे राशि का उपयोग करने का अनुभव भी साझा किया जाय।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *