2047 तक विकसित भारत का संकल्प

2047 तक विकसित भारत का संकल्प

विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये जनता को मिल रहा योजनाओं का लाभ

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गत दिवस जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत झलवार, कुदरी, भमरहा तथा बड़ार मे शिविरों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के सांथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तथा विधायक सुश्री मीना सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। इस यात्रा के जरिये पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान वंचित हितग्राहियों के आवेदनों का मौके पर निराकरण कर उन्हे लाभान्वित किया जा रहा है। सुश्री सिंह ने कहा कि सरकार प्रत्येक कमजोर और जरूरतमंद व्यक्ति का ध्यान रखते हुए उनकी मदद कर रही है।

हर वर्ग के कल्याण की योजना
पूर्व मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समाज के हर वर्ग के कल्याण का खाका तैयार किया है। सबसे ज्यादा बीमारियां प्रदूषित जल से होती हैं। लिहाजा घर-घर शुद्ध जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन बनाया गया है। इसी तरह आयुष्मान कार्ड द्वारा नागरिक कहीं पर भी अपनी बीमारी का निशुल्क इलाज करा सकते हैं। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर मे ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया। वहीं कई हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरित किया गया। इस मौके पर विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों मे पहुंच कर ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमिलिहा तथा महरोई मे भी कार्यक्रम संपन्न हुआ।

बांधवगढ़ विधानसभा मे हुए आयोजन
केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजना के प्रचार-प्रसार तथा जनता को उनका लाभ दिलाने निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चरगवां, चंदवार, कोलउनी तथा कोलयारी-57 पहुंची। चंदवार मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने कहा कि पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, परंतु अब संकल्प यात्रा के माध्यम से अधिकारी स्वयं उनके पास पहुंच कर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से जहां पक्के मकान बनाये जा रहे हैं, वहीं गरीब व्यक्तियों को निशुल्क 5 लाख तक का इलाज आयुष्मान भारत निरामय योजना द्वारा दिया जा रहा है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित बनाने मे सभी का योगदान आवश्यक है।

आत्मनिर्भर हुई महिलायें
विधायक श्री सिंह ने कहा कि स्व सहायता समूह से जुडऩे के बाद महिलायें आत्मनिर्भर हुई हैं। उन्हे अब प्रतिमांह 15 से 20 हजार रूपये महीने की आय हो रही है। आजीविका के माध्यम से महिलाओं मे विश्वास और साहस बढ़ा है। इससे पैसा भी मिल रहा हैं। अब एक-एक योजना की स्टोरी और कहानी बन रही है। आयोजन मे धनुषधारी सिंह, राजा तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। शिविर का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। शिविर मे विभिन्न योजनाओ का लाभ हितग्राहियों को वितरित किया गया।  गये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *