2023 तक सब को आवास का लक्ष्य

2023 तक सब को आवास का लक्ष्य
आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने चौरी ने सरजू बाई को कराया गृह प्रवेशम
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। सबका साथ-सबका विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी लक्ष्य के सांथ आगे बढ़ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 तक कच्चे आवास मे रहने वाले गांव के गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराने तथा घर-घर नल के माध्यम से पानी पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उक्त आशय के उद्गार शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरी मे आयोजित गृह प्रवेशम कार्यक्रम तथा बरदढार की जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस मौके पर मंत्री ने चौरी की सरजू बाई को गृह प्रवेशम कराया। सुश्री मीना सिंह ने ग्राम पंचायत सचिव से कहा कि गांव के सभी पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार करें ताकि उन्हे भी योजना से लाभान्वित कराया जा सके।
क्षेत्र की सेवा का संकल्प
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि जनता के विश्वास एवं सहयोग से ही उन्हे मंत्री पद मिला है, क्षेत्र की सेवा तथा प्रदेश का विकास जीवन का लक्ष्य है। ऐसा ही आर्शीवाद अपनी बेटी पर आगे भी बनाये रखें। जिससे वह अपना संकल्प पूरा कर सके। आजाक मंत्री मीना सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोग विकास की ओर अग्रसर हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, जल जीवन मिशन जरूरतमंदों को मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने मे अहम भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये किसानो के खाते मे पहुंच रहे हैं।
घर बैठे मिल रहा योजनाओं का लाभ
इस मौके पर सुश्री सिंह ने मप्र सरकार की महात्वाकांक्षी संबल योजना के माध्यम से संचालित प्रसूति सहायता, दुर्घटना सहायता, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि योजनाओं को विकास के लिये मील का पत्थर बताया। उन्होने कहा कि राजस्व संबंधी कार्यो के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही काटने पड़ें, इसके लिये सीएम हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से जनता को घर बैठे लाभ मिल सके।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *