2021 के सबसे अच्छे दिन! आज नोट करें

साल 2020 में कोरोना की तबाही के चलते बहुत से लोगों के शुभ और विशेष कार्य अटके हुए हैं. ऐसे कार्यों को पूरा करने के लिए 2021 शुभ घड़ी (2021 Auspicious Days) लेकर आ रहा है. ज्योतिषविदों का कहना है कि अगले वर्ष कुछ विशेष तिथियों पर शुभ कार्य करने से सफलता मिलने की संभावना ज्यादा हैं. यदि आप गृह प्रवेश, नया बिजनेस, स्टार्टअप, नई जॉब, जमीन या घर लेने के बारे सोच रहे हैं तो सभी इन तारीखों पर किए गए शुभ कार्यों से आपको लंबे वक्त तक लाभ मिलेगा.

जनवरी- 2021 के पहले महीने, 6 जनवरी, 8 जनवरी, 14 जनवरी, 17 जनवरी. आप दुकान या मकान से जुड़े किसी भी शुभ कार्यों को इन तिथियों पर कर सकते हैं

फरवरी- दूसरे महीने में फरवरी, 14 फरवरी, 16 फरवरी, 20 फरवरी. घर में हवन, पूजन या गृह प्रवेश से जुड़े कार्य इन तारीखों पर करना उत्तम रहेगा.

मार्च- तीसरे महीने में मार्च, 9 मार्च, 14 मार्च, 20 मार्च, 21 मार्च. इनमें से किसी भी तारीख पर आप किसी भी तरह के शुभ कार्य संपन्न कर सकते हैं.

अप्रैल- ज्योतिषियों के मुताबिक, 2021 के चौथे महीने अप्रैल में केवल तीन शुभ तिथियां ही होगीं.

मई- पांचवें महीने में , 8 मई, 10 मई, 12 मई, 16 मई, 18 मई, 20 मई. जमीन या प्रॉपर्टी संबंधित समझौते करने के लिए ये तारीखें बेहद शुभ साबित होंगी

जून- छठे महीने में , 3 जून, 10 जून, 12 जून, 15 जून, 16 जून, 21 जून, 22 जून, . वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स या घर का कोई कीमती सामान खरीदने के लिए ये एकदम सही समय रहेगा.

जुलाई- इसी तरह सातवें महीने में , 4 जुलाई, 13 जुलाई, 25 जुलाई, 20 जुलाई, 22 जुलाई, 25 जुलाई,

अगस्त- इसके अलावा सातवें महीने में , 7 अगस्त, 8 अगस्त, 9 अगस्त, 12 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त,  इन तारीखों पर आप किसी भी तरह का शुभ कार्य कर सकते हैं.

सितंबर- आठवें महीने में , 4 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 17 सितंबर, 19 सितंबर, 20 सितंबर, 22 सितंबर, 25 सितंबर.

अक्टूबर- वहीं, के महीने में अक्टूबर, 9 अक्टूबर, 10 अक्टूबर, 12 अक्टूबर, 14 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 23 अक्टूबर,

नवंबर- साल के 11वें महीने में 8 नवंबर, 10 नवंबर, 11 नवंबर, 12 नवंबर, 20 नवंबर, शादी-विवाह के मामले में ये तिथियां सबसे शुभ रहेंगी.

दिसंबर- 2021 के आखिरी महीने में, 5 दिसंबर, 10 दिसंबर, 13 दिसंबर, 15 दिसंबर, 18 दिसंबर, 19 दिसंबर, 22 दिसंबर,

Advertisements

4 thoughts on “2021 के सबसे अच्छे दिन! आज नोट करें

  1. Nice blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere?
    A design like yours with a few simple tweeks would really make my blog jump out.
    Please let me know where you got your design. Cheers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *