कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एसडीएम ने की कार्यवाही
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद क्षेत्र अंतर्गत राशन दुकानों के संचालन एवं खाद्यान्न सामग्री वितरण मे अनियमितता पाये जाने पर करीब 20 विक्रेताओं के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये गये हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले मे संचालित लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों मे शत प्रतिशत हितग्राहियों की आधार सीडिंग करानें के निर्देश दिए गए है। जिसके पालन मे एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल द्वारा उचित मूल्य के दुकानो की जांच की गई। जांच मे गड़बड़ी पाये जाने पर 20 संचालकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के तहत अर्थदण्ड से दंडित किया गया है। सांथ ही शत-प्रतिशत हितग्राहियों की आधार सीडिंग कराये जाने के आदेश दिये गये हैं। जिन दुकानो पर कार्यवाही की गई है उनमे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुम्हरवार, डोडका, घघडार, ददरौडी, चेचरिया, चिरर्वाह, रोहनिया, घघडार, कोडार महिला बहुउदेशीय सहकारी समिति मर्यादित सुखदास द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान , गजरहा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित नौगंवा द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान, नौगंवा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कौठिया (पनपथा) द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान बकेली एवं चंदवार, ब्रम्हनगंवा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित अमरपुर द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान अमरपुर सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोटरी द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान कोटरी, बडखेरा, एवं परासी (अमिलिहा) शामिल हैं।