20, 082 को लगा कोरोना का टीका
कलेक्टर ने किया महाअभियान का निरीक्षण, अमला भी रहा मुस्तैद
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे संचालित महाअभियान के तहत गत दिवस 20 हजार 082 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने चंदिया एवं पाली टीकाकरण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। सांथ ही टीकाकरण दल के साथ घर-घर दस्तक भी दी। जबकि अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने ग्राम पंचायत भरौला मे टीकाकरण अभियान की व्यवस्थायें देखीं। एडीएम श्री ओहरी ने टीकाकरण दल को घर-घर तथा खलिहान मे जाकर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने मानपुर मे चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व मे प्रशासनिक, राजस्व तथा स्वास्थ्य अमले की कोशिशों के चलते जिले मे अब तक 4 लाख 62 हजार 803 लोगों को टीके का पहला तथा 4 लाख 43 हजार 846 को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।
132 अफसर रहे तैनात
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कोविड टीकाकरण के प्रथम एवं द्वितीय डोज के अभियान हेतु चार चरण के लिए 22 दिसंबर को महाअभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। वैक्नेशन सेंटर के लिए 132 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जो कार्य का सतत निरीक्षण करते रहे। विकटगंज फारेस्ट बैरियर, चंदिया फारेस्ट बैरियर, ताला बैरियर, चंदनिया बैरियर सहित कई स्थानो पर टीकाकरण कैम्प लगाये गये, जिनकी सतत मॉनिटरिंग वरिष्ठ अधिकारियों ने की।
कौडिय़ा उपार्जन केन्द्र मे टीकाकरण
तहसीलदार पंकज नयन तिवारी के निर्देशन मे उपार्जन केंद्र कौडिय़ा आने वालें किसानों का टीकाकरण कराया गया। महाअभियान मे जिला मुख्यालय अंतर्गत कार्यालय परियोजना प्रशासक, जिला चिकित्सालय, यातायाता थाना, मलेरिया कार्यालय मे केन्द्र संचालित किये गये। इसके अलावा उमरिया के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 9, 12 तथा नगर पालिका परिषद पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी बिल्ंिडग, वार्ड क्रमांक 4, 5, 9, सेन्ट्रल बैंक, बिरासिनी मंदिर, नगर पालिका परिषद नौरोजाबाद मे जोहिला भवन, एसईसीएल हास्प्टिल, नगर पालिका परिषद चंदिया अंतर्गत सीएचसी पुराना भवन चंदिया, सीएचसी नया भवन चंदिया मे वैक्सीनेशन सेंटर तथा मोबाईल सेंटर बनाये गये थे।
छात्राओं को मास्क का वितरण
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। लोगों को मास्क लगानें की समझाईश दी जा रही है। इसी के तहत डीपीसी उमरिया सुमिता दत्ता ने नेता सुभाषचंद बोस कन्या छात्रावास तामान्नारा मे रहने वाली छात्राओं को मास्क का वितरण किया तथा उपयोग की समझाईश भी दी। इस अवसर पर एपीसी कुबेरशरण द्विवेदी, छात्रावास की अधीक्षक एवं स्टाफ उपस्थित थे।