20 वर्ष तक के बच्चों को कल खिलाई जायेगी दवा
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
राष्ट्रीय कृमि दिवस पर कल 12 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों मे बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई जाएगी। जिले का कोई भी बच्चा, किशोर-किशोरी दवा खाने से वंचित न रहे। उक्त निर्देश कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अखिलेश पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, सिविल सर्जन डॉ. केसी सोनी, जिला टीकाकरण अधिकारी ऋ चा गुप्ता, डीएचओ संतोष चौधरी, डॉ. मुकुल तिवारी, डॉ. वीएस चंदेल, रोहित सिंह, बुद्धराम रहंगडाले, प्राजीत कौर सहित स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला उपस्थित था।
किसे, कहां खिलायेंगे दवा
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि नियंत्रण की दवाई स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से निशुल्क दी जाएगी। दवा 1 से 5 साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाई जाएगी। जबकि 6 से 19 साल के बच्चो, किशोर व किशोरियों को दवा स्कूलों मे खिलाई जाएगी। गैर पंजीकृत और स्कूल ना जाने वाले बच्चों, किशोर तथा किशोरियों को भी आंगनबाड़ी मे दवा खिलाई जाएगी। डॉ. मेहरा के मुताबिक एलवेण्डाजोल बच्चों, किशोर व किशोरियों के लिए सुरिक्षत है। यह गोली कृमि नियंत्रण में मदद करती है।
स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव
सीएमएमचओ ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों, किशोर, किशोरियो के स्वास्थ्य पर कई प्रकार का हानिकारक प्रभाव पड़ता है। जिसमे खून की कमी अनीमिया, कुपोषण, भूख न लगना, बेचैनी, पेट मे दर्द, उल्टी दस्त व वजन मे कमी शामिल है। डॉ. मेहरा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूल मे अवश्य लाकर कृमि नियंत्रण की दवा निशुल्क खिलवायें। छूटे बच्चों को दवा 15 सितंबर को भी खिलवाई जायेगी।