20 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट वार्ड बनेगा
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
शहडोल। जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जयसिंहनगर अस्पताल में बनाए जाने वाले 20 बिस्तरीय ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए चयनित स्थान का अवलोकन किया। कलेक्टर ने संभागीय कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि जर्जर पड़े भवन को हटाकर 20 बिस्तरीय कोविड वार्ड का निर्माण कराया जाए। जिसमें गलियारा आदि भी बनाया जाए तथा आगे संभावित 20 बिस्तरीय निर्मित होने वाले मेटरनिटी वार्ड के लिए भी जमीन व्यवस्थित करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों से प्रतिदिन चर्चा करें तथा उन्हें समझाइश देते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर आवश्यक दवाइयां आदि भी प्रदान करें एवं आवश्यकता पड़ने पर उन्हें परिवहन की सुविधा भी प्रदान करें।
कलेक्टर ने जयसिंहनगर अस्पताल में खड़ी 2007 मॉडल एंबुलेंस एवं एंबुलेंस वैन की जानकारी प्राप्त की। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि एंबुलेंस खराब है एवं एंबुलेंस के कागजात नहीं मिल रहे हैं, इस पर कलेक्टर ने बड़ी एंबुलेंस का मरम्मत कराकर उपयोग करने की समझाइश दी तथा छोटी एंबुलेंस वैन के इंजन में दर्ज नंबर से आरटीओ से कागज निकलवाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर दिलीप पांडेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सागर, जी.एम. सहकारी बैंक बाई.के. सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अभिषेक कुमार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजेश तिवारी, नायब तहसीलदार दीपक पटेल एवं सुश्री वेदवती सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
लापरवाही न बरतें, सावधानी अभी भी जरूरी
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कटारे ने की अपील
शहडोल । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने नगर वासियों से अपील की है कि मीडिया रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित आंकड़ों की गिरावट को सुनकर आप सभी लापरवाह ना हो जाए । अभी कोरोना हमसे दूर नहीं गया है, हम धीमे-धीमे सजग रहकर, सावधानी बरतकर लगातार मास्क का उपयोग करके, सैनिटाइज का उपयोग करके और सबसे ज्यादा अपने घरों में रहकर ही इस बीमारी को दूर भगा सकते हैं। श्रीमती कटारे ने कहा कि हम कोरोना की जंग जीत सकते हैं पर यदि हमने किसी तरह की लापरवाही की तो इसका खामियाजा हमें बहुत ही बड़े रूप में भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना कर्फ्यू जब भी खोला जाएगा सभी लोग बहुत ही संयम के साथ घरों से निकलेंगे एकदम से भीड़ नहीं बढ़ा लेंगे सोशल डिस्टेंस को बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह दौर हमारे लिए बहुत ही कठिन दौर है मध्यम वर्गीय परिवार हो या निम्न परिवार सभी इस संकट के दौर में बहुत ही दिक्कतों को महसूस कर रहे हैं परंतु एक बार यदि हमारा जीवन सुरक्षित हो जाएगा तो आगे हम किसी तरह से जीविकोपार्जन कर अपना जीवन व्यतीत कर लेंगे। आज जिस तरह से हमारे सगे संबंधी रिश्ते नातेदार हमसे दूर हो रहे हैं और तो और, चार कंधों की तो बात छोड़िए उनका हम अंतिम दर्शन भी नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में सुरक्षित जीवन हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
श्रीमती कटारे ने पुनः सभी से करबद्ध अपील करते हुए कहा कि आप अपने घरों में सजग बने रहें, अपने आप को सुरक्षित रखने के साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
Advertisements
Advertisements