उमरिया। भारत सरकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों के लिये सभी विभागों द्वारा ग्रामीणों को प्रदान की जा रही नागरिक सुविधाओं के लिये सिटीजन चार्टर तैयार कर ग्राम सभा बैठक में अनुमोदन होना है। इस उद्देशय से जिले की जनपद पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। यह ग्राम सभाएं 20 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जनपद सीईओ को जनपद की प्रत्येक पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन 20 अगस्त 2021 तक चरणबद्ध तिथियों में आयोजन किये जानें के निर्देश दिए है। जिसमें सिटीजन चार्टर तैयार कर अनुमोदन होना है। उन्होंने बताया कि फ ्रंटलाइन वर्कर को ग्राम सभा बैठक में निर्धारित दिनांक को उपस्थित होकर सिटीजन चार्टर तैयार कराकर अनुमोदन करानें को कहा है।
श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न
उमरिया। सहायक श्रम पदाधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 की परीक्षा 17 अगस्त को शासकीय उच्चर माध्यमिक बालक विद्यालय कालरी मे संपन्न हुई। परीक्षा मे 74 बच्चों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।