20 राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश

मप्र के सीहोर, रायसेन और शाजापुर में बिछी ओले की चादर
नई दिल्ली/भोपाल। देश के 20 राज्यों में रविवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई। कहीं-कहीं ओले भी गिरे। मध्य प्रदेश, राजस्थान बिहार के कई भागों में तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक उत्तर और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। उत्तराखंड सहित पहाड़ी राज्यों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मप्र के सीहोर, रायसेन और शाजापुर जिले में तो इतने ओले गिरे कि नजारा कश्मीर जैसा दिखा। खेत, सड़क, गली-मोहल्लों और घर की छतों पर ओलों की चादर बिछ गई। शाजापुर, नर्मदापुरम और धार समेत कई जिलों में भी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। 4 मई तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। राजधानी भोपाल में सुबह से ही रुक रुककर तेज बारिश हो रही है। शहर के कई इलाकों में ओले भी गिरे है। यहां सुबह करीब साढ़े 11 बजे घने काले बादल घिर आए। फिर तेज गरज और बिजली की चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। ये दौर शाम तक चलता रहा। इंदौर में भी सुबह 7 बजे से गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जो रुक-रुककर जारी रही।सीहोर जिले में जमकर ओलावृष्टि हुई। जिले के ढाबला, पंच और पिपलिया गांव में तेज बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। इस दौरान ओले गिरने से खेत सफेद नजर आने लगे। सड़कों पर भी ओलों की चादर बिछ गई। जिससे यहां कश्मीर जैसा नजारा दिखा। शाजापुर जिले के पोलायकलां, शुजालपुर, कालापीपल में ओलावृष्टि हुई।
रायसेन के कई इलाकों में बिछी ओलों की चादर
रायसेन जिले के कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हुई। जिले के सुल्तानपुर के उड़द मऊ गांव में आधे घंटे तक ओले गिरे। रायसेन शहर में कई कॉलोनियों में जल भराव की स्थिति देखने को मिली है। पूरे जिले में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर पिछले तीन दिन से जारी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *