रीवा। रीवा के 2 साल का अविराज देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही दुनिया के कई देशों का मानचित्र पहचान लेता है। इसकी इसी विशेषता को देखते हुए इसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। रीवा के संजय नगर निवासी इंडियन एयरपोर्ट के अधिकारी आरके तिवारी के पुत्र,अविराज को 2 वर्ष की उम्र में यह सर्टिफिकेट मिला है। अविराज की खासियत है, कि वह भारत के नक्शे को देखकर किसी भी प्रदेश और उसकी राजधानी का नाम तुरंत बता देता है। अविराज हेलीकॉप्टर की तस्वीरें देखकर उसके मॉडल और नाम भी बताने में माहिर है। उसकी जबरदस्त याद और पहचानने की क्षमता के कारण वह सभी के आकर्षण का केंद्र बिंदु होता है।