2 माह के लिखित आश्वासन के बाद माने किसान

खैरहा खदान का मामला, 1 सितंबर से खन्नाथ के ग्रामीण करने वाले थे धरना प्रदर्शन
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। एसईसीएल सोहागपुर एरिया अंतर्गत खैरहा भूमिगत खदान में किसानो द्वारा प्रस्तावित आंदोलन को 2 माह के स्थगित कर दिया गया है। कालरी प्रबंधन द्वारा किसानों को लिखित आष्वासन दिया गया है कि 2 माह के भीतर मुआवजा देने की प्रक्रिया को पूर्ण कर उन्हें अवगत कराने की प्रक्रिया की जाएगी। सोहागपुर जनपद सदस्य षिल्पी सौरभ पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों किसान 1 जुलाई 2022 से कालरी प्रबंधन के साथ मिलकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे। खन्नाथ के किसान हर दिन में कालरी प्रबंधन के साथ मिलकर फाइल की स्थिति से अवगत हो रहे थे। किसनों ने जुलाई में कालरी प्रबंधन को एक पत्र सौंपकर यह चेतावनी दे दी थी कि यदि 31 अगस्त तक उन्हें ठोस जवाब नहीं दिया जाता है तो 01 सितंबर से ग्रामीण खैरहा खदान के गेट पर विषाल धरना प्रदर्षन करेंगे। इसको लेकर 28 अगस्त को खैरहा भूमिगत में जनप्रतिधि, कालरी प्रबंधन और काष्तकारों की संयुक्त बैठक हुई जिसके बाद कालरी प्रबंधन ने लिखित आष्वासन देकर किसानों के द्वारा किए जाने वाले आंदोलन को स्थगित कराया।
2017 में किया था भूमि का अधिग्रहण
जनपद सदस्य षिल्पी सौरभ पांडेय ने बताया कि कालरी प्रबंधन द्वारा 2017 में खन्नाथ और खैरहा के किसानों भी भूमि का अधिग्रहण कर लिया था। पिछले 5 साल से किसान अपनी ही भूमि का कोई उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खन्नाथ और खैरहा के किसान उक्त भूमि पर न तो किसी शासकीय योजना का लाभ ले पा रहे और न ही खेती कर पा रहे। कालरी प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा सिर्फ काष्तकार भुगत रहे हैं।
60 दिन के भीतर प्रक्रिया करनी होगी पूर्ण
कालरी प्रबंधन द्वारा खन्नाथ और खैरहा के जिन काष्तकारों को लिखित आष्वासन दिया गया है उनकी प्रक्रिया 60 दिवस के भीतर पूर्ण करनी होगी। जनपद सदस्य षिल्पी सौरभ पांडेय ने बताया कि यदि इसके बाद भी कालरी मुआवजा देने में आनाकानी करेगी तो 1 नवंबर से किसान उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी पूरी जवाबदारी कालरी प्रबंधन की होगी।
आंदोलन स्थगित
कालरी प्रबंधन द्वारा हम किसानों को लिखित आष्वासन दिया गया है, जिसके बाद 31 अक्टूबर तक आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। यदि अक्टूबर माह तक मुआवजा देने की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया जाता है तो नवंबर में खैरहा गेट के सामने विषाल आंदोलन होगा।
शिल्पी सौरभ पांडेय
जनपद सदस्य, सोहागपुर
2 माह का समय मांगा
हमने किसानों से 2 माह का समय मांगा है। 31 अक्टूबर तक मुआवजा वितरण करने की जो भी स्थिति होगी उससे हम किसानों को स्पष्ट रुप से अवगत कराएंगे। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कालरी प्रबंधन जल्द से जल्द प्रभावित पात्र किसानों को मुआवजा वितरित करेगी।
मुकेश कुमार शर्मा
सब एरिया मैनेजर, राजेंद्रा-खैरहा खदान
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *