2 दिन से वैक्सीनेशन बंद

2 दिन से वैक्सीनेशन बंद
टीकों का स्टॉक खत्म होने से फिर लगा ब्रेक, बार-बार आ रही बाधा
उमरिया। जिले मे कोरोना के टीकों की कमी के कारण वेक्सीनेशन का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बताया गया है कि वैक्सीन का स्टॉक एक बार फिर से निल हो चुका है, जिसके चलते पिछले दो दिनो से टीकाकरण का कार्य बंद है। गौरतलब है कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने देश के सांथ उमरिया जिले मे भी काफी कोहराम मचाया है। बीते कुछ समय से कोरोना का कहर मंद जरूर पड़ा है, परंतु इसका खतरा अभी टला नहीं है। इसके अलावा विशेषज्ञ तीसरी लहर के सक्रिय होने की चेतावनी लगातार दे रहे हैं। उनका मानना है कि जानलेवा महामारी से बचने के लिये वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है। इस खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने अधिकाधिक टीकाकरण के लिये अपनी सारी ताकत झोंक दी है। मंत्री, विधायक और राजनैतिक दलों प्रतिनिधि लोगों से टीके लगवाने की अपीलें कर रहे हैं परंतु वैक्सीन की किल्लत सारे किये कराये पर पानी फेर रही हैं।
कैसे खुलेंगी दुकाने
कोरोना का संक्रमण कम होने से प्रदेश मे व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो रही हैं। कुछ जिलों मे बाजार पूरी तरह से खोल दिये गये हैं, लेकिन उमरिया मे अभी इस तरह की छूट नहीं दी गई है। विगत दिनो क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इसका कारण स्पष्ट करते हुए बताया था कि जिले मे अभी वैक्सीनेशन का प्रतिशत बेहद कम है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है। इसके लिये शासन द्वारा 45 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। जब तक पर्याप्त वैक्सीनेशन नहीं होता तब तक छूट देना संभव नहीं है। सवाल उठता है कि जब वैक्सीन की आपूर्ति ही नहीं होगी, तो टीकाकरण होगा कैसे।
अब तक सिर्फ 17 प्रतिशत वैक्सीनेशन
जिले मे टीकाकरण की रफ्तार बेहद सुस्त है। एक जानकारी के मुताबिक जिले की कुल आबादी मे से लगभग 5 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन के दो डोज लगाये जाने हैं। इनमे से अब तक कुल 83 हजार 836 टीके लगाये गये हैं। जिनमे 75 हजार 603 सिंगल तथा 8 हजार 233 डबल डोज शामिल है। यह आंकड़ा 17 प्रतिशत से भी कम है।
बाजार खोलने की मांग
गौरतलब है कि बीते डेढ़ साल से कोरोना ने व्यापार को तबाह कर दिया है। इसके कारण दुकान, शादी, विवाह के आयोजनो से जुड़े कारोबारी, मजदूर आदि सभी तबकों की आर्थिक हालत दयनीय हो चुकी है। वहीं बंद से व्यापारियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है और वे लगातार बाजार खोलने की मांग कर रहे हैं।
रात तक वैक्सीन आने की उम्मीद
स्टाक खत्म होने के चलते बीते दो दिनो से टीकाकरण का कार्य बंद है। विभाग की ओर से मिले निर्देश पर वाहन को जबलपुर रवाना किया गया है। देर रात तक वैक्सीन की खेप आने की उम्मीद है।
डॉ. सीपी शाक्य
जिला टीकाकरण अधिकारी, उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *