2 साल से छात्रों को बना रहा था हवस का शिकार

अपराध दर्ज होने के बाद शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरिया। पिछले 2 सालों से अपनी एक छात्रा को हवस का शिकार बना रहे शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए शिक्षक की यह हरकत कोई नई हरकत नहीं है बल्कि वह इसी तरह के एक मामले मे 4 साल पहले भी आरोपित बन चुका है। बताया गया है कि पिछले दो साल से कलयुगी शिक्षक अपने किराए के मकान मे विद्यालय की एक छात्रा के साथ दैहिक शोषण कर रहा था। आरोपित शिक्षक का नाम जगदीश सिंह गोंड निवासी मरदरी बताया गया है।
देता था धमकी
शिक्षक द्वारा किए जा रहे इस घृणित कार्य का पिछले 2 सालों मे पीडि़ता ने कई बार विरोध किया। परन्तु आरोपित शिक्षक द्वारा की जा रही मारपीट एवं जान से मारने की धमकी से दहशत मे आई पीडि़त छात्रा लगातार प्रताडि़त और ज्यादती का शिकार होती रही। जब उससे यह ज्यादती और बर्दाश्त नहीं हुई तो बाद मे उसने इस मामले की शिकायत अपने परिजनों से कर दी और उन्हें पूरी घटना विस्तार से बता दी।
पीडि़ता ने की लिखित शिकायत
परिजनों की मदद से पीडि़त छात्रा ने सम्बंधित कोतवाली पुलिस से इस मामले की विधिवत लिखित शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक जगदीश सिंह गोंड निवासी मरदरी के विरुद्ध इंडियन पीनल कोड एवं पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना मे लिया है। अतिसंवेदनशील इस मामले मे पुलिस ने आरोपित शिक्षक को बुधवार की दोपहर गिरफ्तार भी कर लिया है। लगातार ज्यादती पीडि़त छात्रा वर्ष 2020 से वर्ष 2021अगस्त माह तक लगातार ज्यादती का शिकार होती रही है। आरोपित शिक्षक पर वर्ष 2017 मे भी ऐसे ही गम्भीर आरोप लगे थे। जिस पर विधिवत प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया था। हालांकि इस प्रकरण के बाद आरोपित शिक्षक को प्रबंधन ने विद्यालय से पृथक कर दिया था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *