बांधवभूमि, शहडोल।
जिले के दो अलग अलग थानां क्षेत्र में दो नाबालिगों के साथ रेप की घटना के बाद दोनों मासूम की मौत के मामले के दोनो आरोपियो के माकान पर आज जिला प्रशासन का बुल्डोजर चला है। दरअसल खैरहा थानां क्षेत्र में एक ३ साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुरचार के बाद उपचार के दौरान मौत का मामला सामने आया है तो वही कोतवाली के ग्राम चूनिया में एक ११ वर्षीय बच्ची की फुफेरा नाबालिग भाई ने अपने एक अन्य रेप कर हत्या करने का भी मामला सामने आया था, उक्त दोनों घृणित घटनाओं के आरोपियों के अवैध माकान आज धराशाही हुआ है। शहडोल जिले के खैरहा थानां क्षेत्र में ६ मार्च को एक ३ साल की मासूम के साथ पास में रहने वाला भानू ढिमरा ने दुष्कर्म कर अप्रकृतिक दुष्कर्म किया था, जिसे गंभीर अवस्था मे उपचार के लिए मेडिकल कालेज शहडोल ले जाया गया था जहां उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई थी, तो वही दूसरी घटना कोतवाली अन्तर्गत चूनिया ग्राम में एक ११ वर्षीय बच्ची के घर मे उसका फुफेरा नाबालिग भाई व एक अन्य घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुरचार कर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उक्त दोनों घटनाओं के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार लर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कर दिया था , जिसके बाद आज दोनो मामलों के आरोपियों के अवैध माकान पर जिला प्रशासन व पुलिस ने सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए उनके मकाना में बुल्डोजर चला जमीदोज कर दिया है। आरोपियो के अवैध मकाना पर प्रशासन के बुल्डोजर चला मकान जमीदोज करने से अपराधियो में भय का माहौल है। इस पूरे मामले में शहड़ोल कलेक्टर वन्दना वैध का कहना है कि खैरहा में ३ साल की मासूम से दुष्कर्म व चूनिया में ११ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या के मामले के आरोपियों का मकाना धराशायी किया गया है।
2 वर्षीय मासूम से रेप और 11 वर्षीय के साथ दुष्कर्म-हत्या के आरोपियों का मकान धराशाही
Advertisements
Advertisements