शहडोल । जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छांटा में दो सगे भाईयों के मौत हो गई। जिम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है उनमें 15 वर्षीय रवि सिंह और 10 वर्षीय दीपक सिंह है। घटना की सूचना मिलने के बाद बुढ़ार पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रथम दृष्टव्या यह बातें सामने आई है कि बच्चों की मौत किसी जहरीले पदार्थ से हुई है। बच्चों के शवों को बुढ़ार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर उनका शव विच्छेदन प्रक्रिया पुलिस अभिरक्षा में संपन्न कराया गया। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी उपेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि 4 वर्ष पहले बच्चों के पिता की भी मौत हो चुकी है, दोनों बच्चे अपने चाचा के पास रहते थे, बच्चों की मौत जहर खाने या जहरीले कीड़े काटने या किसी अन्य वजह से हुई है, यह जांच के दौरान स्पष्ट हो पायेगा।
Advertisements
Advertisements