गुना । कुंभराज स्थित सहकारी सोसायटी पर खाद लेने की लाइन में लगा एक किसान गिरने से घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया। वहीं उसकी मौत हो गई। खाद लेने के लिए किसान रामप्रसाद २ घंटे तक लाइन में लगा रहा। एकाएक वह गिर पड़ा। किसी ने किसान के गिरने पर उसकी सुध नहीं ली। किसान के परिवार जन जब किसान को देखने के लिए सोसाइटी पहुंचे। तब वहां पर वह मरा हुआ पड़ा था। सोसाइटी में करीब २०० से ढाई सौ किसान और समिति के कर्मचारी भी थे। लेकिन किसी ने भी किसान की कोई मदद नहीं की। किसान के परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। सोसायटी के कर्मचारियों और किसानों की असंवेदनशीलता का एक बड़ा उदाहरण है।
2 घंटे खाद की लाइन मे लगा किसान गिरा, मौत
Advertisements
Advertisements