मामले को छिपाने का प्रयास करता रहा प्रबंधन
बांधवभूमि, सोनू खान
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कभी एशिया का दूसरा बड़ा कागज कारखाना रहा ओपी एम ओरियंट पेपर मिल में प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा 200 फिट ऊंचे चिमनी से गिरने पर एक ठेका मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई, जिसे आनन फानन में मेडिकल अस्पताल शहड़ोल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, इस घटना को ओपीएम प्रबनधन छिपाने का प्रयास करता रहा अमलाई थानां क्षेत्र में स्थित कभी एशिया के दूसरे स्थान पर रहने वाले ओरियंट पेपर मील में ठेका पर कार्य कर रहे यूपी के हफ़सा ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा की अनदेखी कर मील के लगी चिमनी की तोड़ाई का कार्य कराया जा रहा था , तोड़ाई कर रहे यूपी के ठेका मजदूर बौऊर मुसलमान लगभग 300 फिट ऊपर से नीचे गिरने पर तड़फ तड़फ कर मौके पर ही मौत हो गई, इस दौरान मील में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, इस घटना के बाद ओपीएम प्रबंधन द्वारा मामले को छिपाने का प्रयास करते हुए मील के पिछले हिस्से नार्थ गेट से मजदूर का क्षत विक्षत शव लेकर मेडिकल अस्पताल शहड़ोल पहुचे ,झा डाक्टरो ने डॉक्टरी परिक्षण करते हुए मजदूर कों मृत घोषित कर दिया है। यह घटना प्रबनधन की लापरवाही के चलते होना बताया जा रहा है। आपको बता दे दो माह के अंदर ये पांचवी घटना है जिसमे प्रबनधन की लापरवाही के चलते कुछ मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है तो कुछ ने अपने हाथ गँवा दिए, और कइयों की मौत हो गई, बताया जा रहा है की वर्तमान में जो नया प्रबंधन आया है । वो मजदूरों से अधिक काम ले रहा है। जिससे आए दिन घटनाएं हो रही है।
सड़क किनारे मिली युवती की लाश
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम सुंदरी की घटना
शहडोल । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंदूरी में मंगलवार सुबह सड़क किनारे एक युवती की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी । युवती की उम्र करीब 26 वर्ष के आसपास बताई जा रही है । घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं इस संदर्भ में जो जानकारी अभी तक सामने आई है महिला का शव सड़क के किनारे औंधे मुंह गिरा पड़ा हुआ था। महिला ने साड़ी तथा उसके ऊपर स्वेटर पहना हुआ है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है । वही उसकी मौत का कारण भी अभी तक अज्ञात है ।उसकी मौत कैसे हुई यह भी अभी जांच के विषय है ।फिलहाल सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शव का पंचनामा तथा अन्य कागजी कार्यवाही पूर्ण कर पोस्ट मार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही हैं। साथ ही उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उसके परिजनों को सूचित किया जा सके । पुलिस का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । वही गांव में युवती की लाश मिलने से लोग भी सकते में आ गए है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हुई है आगे की जानकारी प्रतीक्षित है
बढ़ रहे महिला अपराध
जिले में विशेषकर कोतवाली थाना क्षेत्र में महिलाओं के प्रति अपराधों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ते जा रहा है । अभी चार पांच दिन पहले ही कोतवाली थाना क्षेत्र में ही एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुराचार की शर्मनाक घटना सामने आई थी। उसके बाद आज फिर एक युवती की लाश मिलने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे है। संभागीय मुख्यालय में जहां एडीजी से लेकर अन्य आला अधिकारी बैठे है वहा आसपास आए दिन ऐसी घटनाएं होना,बेहद चिंतनीय है।
Advertisements
Advertisements