1962 गर्भवती माताओं को लगे आयरन सुक्रोज इंजेक्शन

शहडोल/सोनू खान।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह के निर्देशन में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर के मार्गदर्शन में अत्यधिक खून की कमी वाली गर्भवती माताओं को चिन्हित कर प्रशिक्षित स्वास्थ्य अमले द्वारा आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर ने बताया कि 25 दिसंबर से 30 दिसंबर 2020 तक जिले में 2878 गर्भवती माताओं का पंजीयन कर 1962 एनीमिक माताओं को आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि आज दिनांक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू में 112 गर्भवती माताओं की जांच की गई जिनमें 100 आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन दिया गया तथा आज दिनांक तक 636 गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया जिसमें 504 माताओं को आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगाए गए। आज दिनांक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में 128 गर्भवती माताओं की जांच की गई जिनमें 56 आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन दिया गया तथा आज दिनांक तक 329 गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया जिसमें 221 माताओं को आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगाए गए। आज दिनांक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में 51 गर्भवती माताओं की जांच की गई जिनमें 38 आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन दिया गया तथा आज दिनांक तक 346 गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया जिसमें 224 माताओं को आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगाए गए। आज दिनांक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार में 175 गर्भवती माताओं की जांच की गई जिनमें 143 आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन दिया गया तथा आज दिनांक तक 931 गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया जिसमें 625 माताओं को आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगाए गए। आज दिनांक को सिविल अस्पताल ब्यौहारी में 156 गर्भवती माताओं की जांच की गई जिनमें 98 आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन दिया गया तथा आज दिनांक तक 636 गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया जिसमें 388 माताओं को आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगाए गए। इस तरह आज जिले में 622 गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया 435 को आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगाए गए तथा 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 2878 गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया तथा 1962 आयरन सुक्रोज इंजेक्शन लगाई गई। यह अभियान सतत जारी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *