19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा लोकसभा का मानसून सत्र

 नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 19 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के आगामी मानसून सत्र की तैयारियों जायजा लिया। इस अवसर पर ओम बिरला ने कहा कि अधिकतर सांसदों ने टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है, मानसून सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इसमें 19 बैठकें होगी। बिरला ने कहा कि सदन में सुरक्षा की दृष्टि से सारे व्यापक इंतजाम हों ताकि सदन की कार्रवाई निर्बाध रूप से चल सकें। कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है, लेकिन देश के कई राज्यों में अभी भी संक्रमण की दर 5फीसदी से अधिक है। हमने सदन में कोरोना नियमों का पालने करते हुए सभी व्यवस्था की है। सभी सदस्यों और मीडिया को कोविड नियमों के अनुसार अनुमति दी जाएगी। आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य नहीं है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *