बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद नगरीय निकाय चुनाव मे वार्ड नंबर 4 के कांग्रेस प्रत्याशी सतीलाल बैगा ने 185 वोटों से जीत हासिल की है। श्री बैगा को गत दिवस सहायक पीठासीन अधिकारी पंकजनयन तिवारी द्वारा जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा सतीलाल को मतदान से ऐन पहले जिलाबदर कर दिया गया था, जिससे वे अपने वार्ड मे प्रचार तक नहीं कर पाये। बताया गया है कि जिलाबदर किये जाने से उपजी सहानुभूति के चलते कांग्रेस को नकेवल बड़ी जीत हांसिल हुई बल्कि कई वार्डो मे इसका असर पड़ा। तहसील प्रांगण मे प्रमाण पत्र प्राप्त करते समय पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
185 वोटों से जीते सतीलाल
Advertisements
Advertisements