182 मिमी पीछे बारिश का आंकड़ा
उमरिया। जिले मे गत वर्ष की तुलना मे इस बार बारिश की स्थिति संतोषप्रद नहीं है। प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल जिले मे 660.7 एमएम बारिश हुई है जबकि इसी अवधि मे गत वर्ष यह आंकड़ा 842.3 था। पर्याप्त बारिश न होने से जिले के जलाशय अभी भी खाली हैं, वहीं उमस भरी गर्मी बरकरार है। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 18 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसमे बांधवगढ में 2.1 मिमी, मानपुर मे 42.5 मिमी तथा पाली मे 10.4 मिमी वर्षा शामिल है। अभी तक जिले मे कुल 660.7 मिमी वर्षा हुई है। जिसमे बांधवगढ मे 613 मिमी, मानपुर मे 740.9 मिमी तथा पाली मे 628.2 मिमी वर्षा शामिल है। गत वर्ष इसी अवधि तक 842.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जिसमें बांधवगढ मे 1026.7 मिमी, मानपुर मे 724.3 मिमी तथा पाली मे 775.8 मिमी वर्षा शामिल हैं।