18 फरवरी के पूर्व स्वीकृत करें स्वरोजगार मूलक योजनाओं के प्रकरण
कलेक्टर ने जिले के बैंकर्स को दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बैंकर्स से कहा है कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित स्वरोजगार मूलक योजनाओं के प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही 18 फरवरी के पूर्व सुनिश्चित करें। इस दौरान स्व सहायता समूहों के बैंक लिंकेज हेतु समूह के अध्यक्ष एवं सचिव को भी बैंक बुलाया जाए, शेष सदस्यों को बैंक आने की आवश्यकता नही होनी चाहिए। समूह का प्रस्ताव एवं सदस्यों के हस्ताक्षर संबंधी कागजात से ही बैंकर्स अपनी प्रक्रिया पूरी करें। जिले के सीडी रेशियो को मेन्टेन करने के लिए स्वरोजगार, कृषि, पशु पालन तथा मत्स्य पालन के साथ ही नाबार्ड के माध्यम से बेयर हाउस बनाने के प्रकरण अधिक संख्या मे तैयार कर स्वीकृत एवं वितरित किये जाए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक संजीव श्रीवास्तव, अग्रणी बैंक प्रबंधक डीपी सिंह, उप संचालक कृषि, महाप्रबंधक उद्योग, जिला परियोजना समन्वयक, ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी विकास अभिकरण से संतोष मिश्रा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं , सहायक संचालक मत्स्य तथा कामना त्रिपाठी एवं माधुरी शुक्ला उपस्थित थे।
परीक्षा केन्द्रों मे तैनात हो पुलिस बल: कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा क्रमश: 17 एवं 18 फरवरी 2022 से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा हेतु जिले मे 55 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा की गोपनीय सामग्री दिनांक 14 फरवरी 2022 को जिला मुख्यालय से दूर परीक्षा केन्द्रों की तथा दिनांक 15 फरवरी 2022 को जिला मुख्यालय के नजदीकी परीक्षा केन्द्रों की जिले के समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट उमावि. उमरिया से मण्डल द्वारा नियुक्त कर्मचारियों द्वारा केन्द्राध्यक्षों को वितरित की जावेगी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा से कहा है कि परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न संपन्न कराने परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक पुलिस बल तैनात किये जांय। इस हेतु जिले के थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये जांय। इसके अलावा 14 फरवरी 2022 को जिला मुख्यालय से थानों तक गोपनीय सामग्री के परिवहन के दौरान गोपनीय सामग्री थानों तक पुलिस अभिरक्षा मे भेजने के लिये प्रत्येक बस मे आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाय।