18 प्लस का टीका बंद
वैक्सीन की कमी के चलते आये निर्देश
अब तक लगे 64154 डोज
उमरिया। जिले मे 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण फिलहाल बंद कर दिया गया है। इसके पीछे वैक्सीन की कमी बताई जाती है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल के अधिकारियों ने निर्देश दिये हैं कि 45 से कम आयु वर्ग के नागरिकों के लिये संचालित सत्र आगामी आदेश तक स्थगित रखे जांय। गौरतलब है कि गत 5 मई से जिला मुख्यालय मे इस वर्ग का टीकाकरण प्रारंभ हुआ था। इसके लिये 110 डोज रोजाना का लक्ष्य रखा गया था। बाद मे उमरिया मे 2, चंदिया मे 1, पाली मे 2, इंदवार मे 1, नौरोजाबाद मे 1, मानपुर मे 1 तथा कौडिय़ा मे 1 स्थान पर सत्र शुरू किये गये थे। सोमवार को उक्त सभी सत्रों को बंद करने के आदेश दिये गये हैं।
दो दिन नहीं होगा 45 पार का वैक्सीनेशन
इसके सांथ ही 45 के ऊपर वालों का वैक्सीनेशन भी दो दिन तक बंद रहेगा। बताया जाता है कि शासकीय अवकाश के कारण सत्र शुरू नहीं होंगे। जानकारों का कहना है कि वैक्सीनेशन के संबंध मे सारा निर्णय भोपाल से होता है। इस संबंध मे उच्च अधिकारियों की जिले के अधिकारियों के सांथ वीडियो कांफ्रेन्सिंग पर चर्चा के उपरांत आगामी तिथियों के बारे मे प्लानिंग की जाती है।
शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिये चाहिये 8 लाख डोज
जिले मे अब तक कुल 64154 कोरोना के डोज लगाये गये हैं। इनमे 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को 6684 तथा 45 से ऊपर वालों को 58470 डोज शामिल हैं। एक अनुमान के मुताबिक जिले मे 18 तथा उससे ऊपर उम्र के लोगों की आबादी लगभग 4 लाख है। ऐसे मे शत-प्रतिशत लोगों को दोनो डोज के लिये 8 लाख टीकों की जरूरत है। टीकों की उपलब्धता व टीकाकरण की रफ्तार को देखते हुए इस लक्ष्य को हांसिल करने मे लंबा समय लग सकता है।