18 पलस के लिये 19 मई से 7 अतिरिक्त सत्र
उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने बताया कि जिले मे 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को अधिक से अधिक टीका लगाने के उद्देश्य से आगामी 19 मई से 7 अतिरिक्त सत्र आयोजित किये जायेंगे। ये सभी वर्तमान मे संचालित सत्रों के अलावा होंगे। जिनकी आनलाईन बुकिंग 18 मई की सुबह 9 बजे से 11 बजे के मध्य की जा सकती है। नये सत्रों मे जिला मुख्यालय का कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गांधी चौक उमरिया, ब्लॉक करकेली मे एसईसीएल नौरोजाबाद जोहिला भवन, सीएचसी चंदिया पुराना भवन, ब्लॉक मानपुर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर, ग्राम पंचायत भवन इंदवार, ब्लॉक पाली मे सीएचसी पाली पूर्व भवन, एमपीईबी हॉस्पिटल मालियागुड़ा शामिल है।