शहडोल/सोनू खान। कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए के धोखाधड़ी के एक मामले में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण कर लिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2.09.21 को फरियादी संस्थान चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एण्ड फाइनेंस शाखा शहडोल के एरिया मैनेजर विजय सिंह ने थाना कोतवाली में आकर शिकायत किया की उनकी फायनेंस के द्वारा माह सितंबर 2019 से माह जून 2020 के मध्य कुल 39 ट्रैक्टर मेसर्स गजानन ट्रेक्टर के संचालक तारकेश्वर द्विवेदी तथा सुनील विश्वकमार् के द्वारा विभिन्न ग्राहको को फाइनेंस कराया गया था। जिनमे से 04 ट्रैक्टसर् की किश्त ना प्राप्त होने की दशा मे कंपनी द्वारा ग्राहको के घर अपने एजेंट भेज कर किश्त ना आने के बारे मे बात किया। जिस पर ग्राहको द्वारा बताया गया की ट्रैक्टर उनके पास नहीं है, ट्रैक्टसर् को मेससर् गजानन ट्रैक्टसर् के द्वारा वापस ले लिया गया है। ग्राहको द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर चोलामंडलम फाइनेंस द्वारा तस्दीक किए जाने पर उपरोक्त 04 ट्रैक्टसर् अन्य बैंक से भी दूसरे ग्राहको के नाम फाइनेंस होना पाया गया। जिस पर फरियादी संस्थान चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एण्ड फाइनेंस शाखा शहडोल के एरिया मैनेजर विजय सिंह के द्वारा थाना कोतवाली आकर मेससर् गजानन ट्रैक्टसर् के संचालक तारकेश्वर द्विवेदी तथा सुनील विश्वकमार् के विरुद्ध कूटरचना कर दस्तावेज तैयार कर 18,10,078 रुपए फाइनैंस कराकर चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एण्ड फाइनेंस शाखा शहडोल को सदोष हानि पहुंचाया है। जिस पर थाना कोतवाली जिला शहडोल मे धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। उक्त कायर्वाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में उनि0 विजय सिंह की महत्वपूणर् भूमिका रही।
पत्नी को मिट्टी तेल डाल कर जलाने वाला पति गिरफ्तार
शहडोल। शराब के लिए पैसा मांगने पर जब पत्नी ने पैसा नहीं दिया तो पति ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर उस पर आग लगा दी थी औऱ पति मौके से फरार हो गया था। आग से जली महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज रीवा में चल रहा है। आरोपी पति को पुलिस ने घटना के 18 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आग से जली महिला आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर पदस्थ है। घटना जिले के देवलोंद थाना अंतर्गत सथनी गांव की है। देवलोंद थाना प्रभारी आर के बंजारे ने बताया कि सथनी निवासी गुरु प्रसाद खैरवार उम्र 38 वर्ष ने 15 अगस्त को सुबह लगभग 10 बजे अपनी पत्नी अनीता खैरवार उम्र 35 वर्ष से शराब के लिए पैसे की मांग की। पत्नी ने जब पैसा देने से मना किया तो पति ने उस पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। आग से जलने पर पत्नी ने जब हल्ला किया तो उसकी आवाज सुनकर परिजनों और आसपास के लोगों ने उसकी आग बुझाई और उसे तत्काल अस्पताल लेकर भागे। लेकिन उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने महिल को मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया। महिला का इलाज अभी भी मेडिकल कॉलेज रीवा में चल रहा है। उन्होंने बताया कि महिला की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। थाना प्रभारी श्री बंजारे में बताया कि आरोप पति गुरु प्रसाद खैरवार के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था और तलाश किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Advertisements
Advertisements