MP-राजस्थान, दिल्ली में तेज बारिश, UP के 19 जिलों में दो दिन अलर्ट
नई दिल्ली।देश के कई राज्यों में बेमौसम बारिश हो रही है। रविवार शाम मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-NCR में जमकर बारिश हुई। राजस्थान के कई जिलों में रविवार को भी बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं, IMD ने उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में दो दिन बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। बारिश और ओले गिरने से राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। शुरुआती सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश और यूपी में बारिश से फसलों को 25% तक नुकसान हुआ है। कुछ जिलों में नुकसान 85% तक दर्ज किया गया।राजस्थान के कई जिलों में रविवार को ओले गिरने के साथ अच्छी बारिश हुई। जयपुर, अलवर, बांसवाड़ा में दोपहर में अचानक मौसम बदला और भारी बारिश हुई। बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों की फसलों का काफी नुकसान हो रहा है। कुछ किसानों ने फसलें काटकर खेत में रखी थी, जो बारिश में खराब हो गईं।मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। रविवार की दोपहर करीब 3 बजे सागर, खंडवा और खरगोन में जमकर बारिश हुई। प्रदेश में 14 मार्च से दो सिस्टम एक्टिव हैं। 16-17 मार्च से सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गया। इस वजह से बारिश होने के साथ ओले गिर रहे हैं। उधर, इंदौर के पास शिप्रा इलाके में 17 साल के नाबालिग छात्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।मौसम विभाग के मुताबिक 20 मार्च तक आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग में प्रशासन ने शुरुआती सर्वे में 60 से 85% नुकसान का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक राज्य में बारिश होगी। इसके बाद 21-22 मार्च को बारिश का दौर हल्का हो जाएगा।
Advertisements
Advertisements