18 दिनो तक ठप्प रहेगा ट्रेनो का परिचालन

18 दिनो तक ठप्प रहेगा ट्रेनो का परिचालन

चंदिया मे तीसरी लाईन कनेक्टिविटी कार्य के कारण प्रभावित रहेंगी संभाग की 30 गाडिय़ां

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
संभाग से गुजरने वाली ट्रेनो का संचालन आने वाली 22 तारीख से एक बार फिर प्रभावित होने जा रहा है। रेलवे ने इस रूट की करीब 30 गाडिय़ों को 18 दिन के लिये रद्द करने का फरमान जारी कर दिया है। विभाग द्वारा 18 नवंबर को जारी एडवाईजरी के अनुसार चंदिया स्टेशन मे होने वाले तीसरी लाईन कनेक्शन कार्य के कारण इन गाडिय़ों का परिचालन निलंबित किया जा रहा है। इनमे इंदौर-बिलासपुर, भोपाल-बिलासपुर, जबलपुर-अंबिकापुर, चंदिया-चिरीमिरी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेने शामिल हैं। हलांकि हमेशा की तरह इस बार भी कोयला तथा अन्य सामग्रियों का परिवहन करने वाली मालगाडिय़ां अनवरत चलती रहेंगी। उल्लेखनीय है कि आगामी 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इस तिथि से विवाह आदि मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जायेंगे। ऐसे मे ट्रेनो को बंद किये जाने से लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।

वोटिंग होते ही आया फरमान
गौरतलब है कि रेलवे के रवैये तथा बिलासपुर-कटनी मार्ग की उपेेक्षा के कारण क्षेत्र के नागरिकों मे भारी रोष को देखते हुए सरकार द्वारा वर्षो से चला आ रहा ट्रेनो को रद्द करने का सिलसिला रोक दिया गया था। इतना ही नहीं अक्टूबर मांह मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल आकर यहां से नागपुर के बीच ट्रेन सेवा का शुभारंभ भी किया था, परंतु जैसे ही 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग हुई। ठीक उसके दूसरे दिन 18 नवंबर को रेल प्रशासन ने 30 गाडिय़ों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया।

महीनो पहले कराई थी रिजर्वेशन
महज 4 दिन पहले अचानक ट्रेनो के रद्द होने की जानकारी मिलने से क्षेत्र के यात्रियों मे हडकंप मच गया है। कई लोगों ने बताया कि उनके द्वारा यात्रा के लिये दो-दो महीने पूर्व रिजर्वेशन कराया गया था। सीजन शुरू होने से अन्य गाडिय़ों मे भी रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है, ऐसे मे अब वे क्या करें। वहीं स्थानीय नागरिकों ने रेलवे से मांग की है कि चंदिया-चिरीमिरी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन को उमरिया तक संचािलत किया जाय, ताकि यात्रियों को परेशानी से कुछ राहत मिल सके।

कौन-कौन गाडिय़ां हुई रद्द
रेलवे द्वारा जारी एडवाईजरी 18236 बिलासपुर-भोपाल ट्रेन 22 नवंबर से 4 दिसंबर, 18234 बिलासपुर-इंदौर 23 नवंबर से 4 दिसंबर, 18247 बिलासपुर-रीवा 23 नवंबर से 4 दिसंबर, 18236 बिलासपुर-भोपाल 22 नवंबर से 4 दिसंबर, 18233 इंदौर-बिलासपुर 24 नवंबर से 5 दिसंबर, 18236 भोपाल-बिलासपुर 24 नवंबर से 6 दिसंबर, 11265 जबलपुर-अंबिकापुर 24 नवंबर से 4 दिसंबर, 18248 रीवा-बिलासपुर 24 नवंबर से 5 दिसंबर, 15231 बरौनी-गोंदिया 24 नवंबर से 4 दिसंबर, 11751 रीवा-चिरीमिरी 24 नवंबर से 4 दिसंबर, 11201 नागपुर-शहडोल 24 नवंबर से 4 दिसंबर, 08269 चिरीमिरी-चंदिया 25 नवंबर से 4 दिसंबर, 08270 चंदिया-चिरीमिरी 25 नवंबर से 4 दिसंबर, 20971 उदयपुर-शालीमार 25 नवंबर से 2 दिसंबर, 22830 शालीमार-भुज 25 नवंबर से 2 दिसंबर, 11266 अंबिकापुर-जबलपुर 25 नवंबर से 5 दिसंबर, 15232 गोंदिया-बरौनी 25 नवंबर से 5 दिसंबर, 11752 चिरीमिरी-रीवा 25 नवंबर से 5 दिसंबर, 11202 शहडोल-नागपुर 25 नवंबर से 5 दिसंबर, 20972 शालीमार-उदयपुर 26 नवंबर से 3 दिसंबर, 18213 दुर्ग-अजमेर 26 नवंबर से 3 दिसंबर, 18214 अजमेर-दुर्ग 27 नवंबर से 4 दिसंबर, 12535 रायपुर गरीबरथ 27 नवंबर, 1 एवं 4 दिसंबर, 22829 भुज-शालीमार 28 नवंबर से 5 दिसंबर, 12536 लखनऊ गरीबरथ 28 नवंबर, 2 व 5 दिसंबर, 20828 सांतरागाछी-जबलपुर 29 नवंबर, 22169-70 रानी कमलापति-सांतरागाछी 29 व 30 नवंबर, 20827 जबलपुर-सांतरागाछी 30 नवंबर, 18205 दुर्ग-नौतनवा 30 नवंबर से 7 दिसंबर, 18206 नौतनवा-दुर्ग 02 से 9 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *