17765 किसानो ने बेंची धान

जिले मे बीते वर्ष से ज्यादा हुआ खरीफ का उपार्जन, खातों मे पहुंचा 67 फीसदी भुगतान
बांधवभूमि, उमरिया
इस बार जिले मे खरीफ का उपार्जन बीते वर्ष अधिक हुआ है। वहीं उपार्जित धान का लगभग 67 फीसदी पैसा किसानो के खातों मे पहुंच चुका है। शेष भुगतान की प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि उपार्जन वर्ष 2022-23 के दौरान जिले के 17 हजार 775 कृषकों ने अपना पंजीयन कराया था, जिनमे से 17 हजार 017 किसान 96 हजार 514 मीट्रिक टन फसल लेकर केन्द्रों मे पहुंचे। जबकि 748 किन्ही कारणवश उपार्जन नहीं करा सके। यदि पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो पंजीकृत किसानो की तादाद 16 हजार 800 थी। वहीं इस अवधि मे कुल 87 हजार 700 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। इस हिसाब से वर्तमान साल मे जहां किसानो की संख्या मे 965 का इजाफा हुआ वहीं 8 हजार 814 एमटी धान ज्यादा खरीदी गई है।
98 प्रतिशत धान का परिवहन
खरीफ की फसल का उपार्जन गत 28 नवंबर से 16 जनवरी तक किया गया। विभागीय सूत्रों ने बताया है कि निर्धारित अवधि मे सहकारी समितियों के जरिये करीब 196 करोड़ रूपये की धान खरीदी गई थी। जिसमे से अभी तक 130 करोड़ रूपये कृषकों के खातों मे अंतरित किये जा चुके हैं। इसी तरह उपार्जित धान का 98 प्रतिशत उपार्जन केन्द्रों से परिवहन कर भण्डारित कराया जा चुका है।
यहां पर हुई धांधली
उपार्जन कार्य मे कुछ धांधलियों की शिकायतें भी आई, जो कि प्रारंभिक जांच मे सही पाई गई हैं। बताया गया है कि जिले के सलैया-दुब्वार उपार्जन केन्द्र मे 557 टन धान शार्ट पाई गई है। जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। उन्होने बताया कि विभागीय टीम इस पूरे प्रकरण की पड़ताल कर रही है, इसमे जल्दी ही सोसायटी प्रबंधक तथा अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सकती है।
तैयार हो रही रबी की गिरदावरी
खरीफ का उपार्जन संपन्न होने के बाद अब रबी की गिरदावरी तैयार करने की कार्यवाही जारी है। इसके लिये समस्त हल्का पटवारी ग्राम पंचायत स्तर पर खेतों का भ्रमण कर वहां बोई गई फसलों का सत्यापन कर रहे हैं। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन है। पटवारी मौके पर बोई गई फसलों की जिन्स जैसे ही पोर्टल पर दर्ज करेंगे, वैसे ही पूरा विवरण खसरे मे प्रदर्शित होने लगेगा। इसी के आधार पर आगे चल कर कृषकों का पंजीयन किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *