सीएम शिवराज ने उज्जैन से क्लिक कर जारी की बीमा क्लेम की राशि
उमरिया। जिले के बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानो की उन्नति एवं खुशहाली के लिए कई निर्णय लिए हैं। उनका प्रयास है कि तीन वर्ष के अंदर खेती को लाभ धंधा बनाया जाय। केंद्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से किसानो की तरक्की के लिए अनेकों कार्यक्रम शुरू किये गये हैं। कोरोना संक्रमण काल मे सरकार द्वारा गेहंू तथा अन्य फ सलों का रिकार्ड उपार्जन के 30 हजार करोड रूपये के अलावा किसानो एवं गरीबो के खातों मे 60 हजार रूपये डाले गये। विधायक श्री सिंह स्थानीय सामुदायिक भवन मे आयोजित प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष करकेली कुसुम सिंह, धनुषधारी सिंह, राजेंद्र कोल, संतोष सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बांटे गये प्रमाण पत्र
कार्यक्रम के दौरान बीमा क्लेम वितरण के संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि आरके प्रजापति ने बताया कि जिले के 1742 किसानो के खातो मे 44 लाख रूपये की राशि डाली गई है। उन्होने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उज्जैन मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 22 लाख किसानो के खाते मे 4688 करोड रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। इस मौके पर अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप किसानो को बीमा क्लेम के प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
हुआ सीएम का लाईव उद्बोधन
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाईव उद्बोधन कृषि विज्ञान केंद्र उमरिया सहित जिले के सभी ग्राम पंचायतों मे ंकिया गया।