17297 को लगा कोरोना का टीका
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के विशेष प्रयासों से फिर कायम हुआ रिकार्ड
उमरिया। जिले मे आयोजित टीकाकरण के दौरान जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत के कारण एक बार फिर वैक्सीनेशन का रिकार्ड कायम हुआ है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 24 नवंबर को शाम तक 17297 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है। कई जगहों से अभी आंकड़े आने शेष है, जिससे यह संख्या और भी बढऩे का अनुमान है। कलेक्टर द्वारा कार्यवाही को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने विभिन्न वैक्नेशन सेंटरों के लिए 118 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जो लगातार वैक्सीनेशन का निरीक्षण करते रहे। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 1 दिसंबर को भी टीकाकरण का महा अभियान आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज के अभियान के चार चरण 10 नवंबर से प्रारंभ हो गया है। जिसके तहत प्रथम और द्वितीय डोज से छूटे व्यक्तियों का घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है।
सीईओ जिपं ने लिया जायजा
टीकाकरण महा अभियान के सत्र का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी द्वारा जायजा लिया गया। इस दौरान सीईओ श्रीमती तिवारी जिला मुख्यालय के विकटगंज बैरियर, बीजापुरी, अमदरी, झांपी एवं बिलासपुर पहुंची और अभियान का निरीक्षण किया, जहां टीकाकरण होना पाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि महा अभियान मे बिरसिंहपुर पाली के वार्ड क्रमांक 14 मे 21, वार्ड क्रमांक 10 मे 26, वार्ड क्रमांक 7 मं 8, सेन्ट्रल बैंक मे 24, बिरासिनी मंदिर मे 39 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली मे 75 लोगों का टीकाकरण किया गया।
17297 को लगा कोरोना का टीका
Advertisements
Advertisements