शहडोल मे एक सांथ मिले रिकार्ड 209 केस
शहडोल/सोनू खान। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना पॉजिटिव के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। अब हालत यह है कि पुलिस के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।शुक्रवार की शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में अब तक के सबसे ज्यादा 209 मामले सामने आए हैं। शहडोल जिले में अब कोरोना के 832 एक्टिव केस हो चुके हैं। अधिकांश मरीज तो होम आइसोलेशन में हैं लेकिन 2 मरीज ऐसे भी है जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जिस तरह से रोजाना केस में बढ़ोतरी हो रही है उससे ऐसा लग रहा है कि कहीं लोगों की लापरवाही के कारण जिले में कोरोना भारी न पड़ जाए। यातायात विभाग के 18 कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसमें यातायात डीएसपी भी शामिल है। यातायात विभाग में 35 पुलिस कर्मचारी हैं जिसमें 18 कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व जैतपुर थाने के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि कई बैंक के कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह है आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना हेल्थ बुलेटिन जारी की जाती है। इसी बुलेटिन से शाम को जानकारी मिलती है कि जिले में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है। शनिवार शाम को हेल्थ विभाग द्वारा जारी की गई बुलेटिन के अनुसार जिले में 1302 लोगों का सैंपल लिया गया जिसमें 209 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शनिवार तक जिले में एक्टिव केस 832 है। इनमें से 78 मरीज ठीक भी हुए हैं तो दो मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार 1317 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिनमें 152 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। शुक्रवार तक 701 एक्टिव केस थे। इसी तरह गुरुवार को 1302 लोगों का सैंपल लिया गया जिसमें 108 लोग पॉजिटिव आए थे। गुरुवार तक एक्टिव केस 634 थे।
फीवर क्लीनिक की व्यवस्था देखने अचानक पहुंचे
सीएमएचओ
शहडोल । जिले में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अब पुलिसकर्मी भी संक्रमण की चपेट में आते दिखाई दे रहे हैं। शनिवार की सुबह आई रिपोर्ट में यातायात के 1 दर्जन से अधिक अधिकारी कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। लगातार जगह-जगह सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर के निर्देश पर ब्लॉक स्तर जिला स्तर एवं विभिन्न स्थानों पर सैंपल लिया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में फीवर क्लीनिक का औचक निरीक्षण करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर पहुंच गए। जहां तैनात कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया। डॉक्टर सागर ने जिला अस्पताल में जारी फीवर क्लीनिक में तैनात कर्मचारियों से बातचीत की एवं उन्हें मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस रखने की समझाइश देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति सैंपल देने आ रहे हैं उनका सही तरीके से मोबाइल नंबर लिखें। ताकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनसे संपर्क कर स्वास्थ्य विभाग की टीम उन तक पहुंच कर उन्हें जरूरी दवाइयां उपलब्ध करा सके।
Advertisements
Advertisements