उमरिया। प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की चिन्हित योजनाओं को सेचुरेशन की स्थिति मे लाने हेतु 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मे घर घर-सर्वे के पश्चात दो चरणों मे शिविरों का आयोजन कर हितग्राहियों को लाभान्वित करनें हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान संचालित करनें का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अभियान के संचालन की रूपरेखा तय करनें हेतु आयोजित बैठक मे सभी सीईओ जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि घर-घर सर्वे हेतु दलों का गठन किया जाए , इसमें विभिन्न विभागों के मैदानी अमलें की ड्युटी लगाई जाए तथा सर्वे दलों को प्रशिक्षित भी किया जाए, इसके पश्चात ग्राम पंचायतवार प्रथम शिविर के आयोजन की तिथियां एवं स्थल निर्धारित किये जाए, जिनके माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएं तथा सभी आवेदन ऑनलाईन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल मे दर्ज किए जाए। शिविरों का प्रथम चरण पूरा होने के पश्चात द्वितीय चरण के शिविर आयोजित किए जाऐंगे जिनके माध्यम से हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्राम पंचायत स्तर पर तथा शहरी क्षेत्रों मे वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाए। आवेदन को ऑनलाईन करनें का प्रशिक्षण डीआईओ एनआईसी जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधक एवं ई गर्वनेंस के माध्यम से दिया जाएगा। कलेक्टर ने अभियान की मॉनीटरिंग हेतु जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी नियुक्त करनें का निर्णय लिया है, इसके अतिरिक्त भी अन्य योजनाओं की समीक्षा इस दौरान की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार , उप संचालक सामाजिक न्याय राजीव गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे शिविर
Advertisements
Advertisements