कक्षा 9वीं और 11वीं के एग्जाम आज से, रविवार को हुआ प्रश्न पत्रों का वितरण
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे आज सोमवार से कक्षा 9वीं तथा 11वीं की परीक्षायें प्रारंभ हो रही हैं। इसके लिये शिक्षा विभाग द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद विभागीय अमला तैयारी मे जुटा रहा। वहीं संबंधित स्कूलों के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यालय पहुंच कर प्रश्न पत्र प्राप्त किये गये। जानकारी के मुताबिक जिले के समस्त शासकीय हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों मे कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षायें सुबह 8:30 से 11:30 के तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा नौवीं की परीक्षा 16 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक और कक्षा 11वीं की परीक्षा 15 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक संपन्न कराई जाएगी।
निजी संस्थानो मे परीक्षा अलग से
जिले के शासकीय स्कूलो मे कक्षा 9 एवं 11वीं के 16 हजार 376 छात्र हैं। इनमे कक्षा 9 के 8961 तथा 11वीं के 7385 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या मे छात्र निजी शिक्षण संस्थानो मे शिक्षारत हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रायवेट स्कूलों द्वारा दोनो कक्षाओं की परीक्षा अपने स्तर पर कराई जायेंगी। इसके लिये वे स्वयं पेपर तैयार कर परीक्षायें संचालित करायेंगे। अपने स्कूलों की परीक्षाओ का रिजल्ट भी निजी संचालक खुद ही तैयार करेंगे।
केन्द्र पर 8 बजे उपस्थिति अनिवार्य
परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष मे सुबह 8:15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को कोविड-19 सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। सभी श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 मिनट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय और लेखन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
हाई एवं हायरसेकेण्ड्री का मूल्यांकन जारी
वहीं जिले के हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्ड्री के छात्रों की उत्तर पुस्किाओं का मूल्यांकन जारी है। इस कार्य मे 430 अनुभवी अध्यापकों को लगाया गया है, जो कापियों की जांच करने मे जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं मे ऑन लाईन अंक प्रेषित करने की व्यवस्था लागू की है। अध्यापकों द्वारा उत्तर पुस्किाओं की जांच कर रोज के रोज ऑन लाईन अंकों की फीडिंग कराई जा रही है।
मूल्यांकन का दूसरा चरण 16 से
विभागीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं के मूल्यांकन का प्रथम चरण 15 को संपन्न कर लिया जायेगा। 16 मार्च से इसका दूसरा चरण प्रारंभ होगा। बताया गया है कि प्रत्येक अध्यापक को एक दिन मे 30 से 45 कापियां जांचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस व्यवस्था से बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
16376 छात्र देंगे परीक्षा
Advertisements
Advertisements