16312 किसानो को मिले 2-2 हजार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक से हस्तांतरित की राशि
उमरिया। किसान कल्याण योजना के तहत जिले के 16312 किसानो को 2-2 हजार रूपये का भुगतान किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कल सिंगल क्लिक से यह राशि किसानो के खातों मे हस्तांतरित की गई। इसके सांथ ही सीएम ने प्रदेश के 20 लाख किसानो के खातो मे 400 करोड़ रूपये ट्रांसफर किये हैं। राशि हस्तांतरण कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था स्थानीय सामुदायिक भवन मे की गई थी। इस अवसर पर दिलीप पाण्डेय, धनुषधारी सिंह, शंभू लाल खट्टर, सुमित गौतम, संग्राम सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह, अधीक्षक भू अभिलेख विनय मूर्ति शर्मा, सहायक संचालक कृषि पवन कौरव सहित बड़ी संख्या मे किसान गण उपस्थित थे।
ग्राम पंचायतों मे भी हुआ लाईव प्रसारण
अधीक्षक भू अभिलेख विनय मूर्ति शर्मा ने बताया है कि इस योजना के तहत जिले 16312 किसान लाभान्वित हुए हैं जिनके खातों मे दो-दो हजार रूपये की राशि पहुंचाई गई है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिले की ग्राम पंचायतो मे भी देखा एवं सुना गया।