16 हितग्राहियों को 79 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
उमरिया। जिले के बांधवगढ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 16 हितग्राहियो को अत्यंत गरीब होने, ईलाज तथा विवाह हेतु 79 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। इन हितग्राहियों मे प्रतिभा दाहिया, अमरनाथ काछी, पार्वती साकेश, झल्लू बैगा, प्रकाश, पुष्पेंद्र यादव, सुजीत यादव, रंजीत राय तथा विष्णु कचेर निवासी लोढा, दीपक कुमार महोबिया लालपुर, नीरज यादव उमरिया, मोलई कोल जुमनिया, प्रहलाद कुशवाहा जमुनिया, दिनेश रजक जमुनिया तथा सुनीता यादव उमरिया शामिल है।