16 से बहराधाम मे सजेगा दंगल

16 से बहराधाम मे सजेगा दंगल
दो दिन तक भिड़ेंगे पहलवान, कोविड गाईड लाईन के अनुसार होगा आयोजन
उमरिया। जिला मुख्यालय के बहराधाम मे 16 नवंबर से महादंगल (कुश्ती) का आयोजन किया जायेगा। जिले की धार्मिक, साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था श्री रघुराज मानस कला मंदिर के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने बताया कि कुश्ती मे प्रदेश और देश के कई नामचीन पहलवान जोर-आजमाईश करेंगे, इसमे दो महिला पहलवानो के भी शामिल होने की संभावना है। दो दिनो तक चलने वाले दंगल के लिये सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक समय निर्धारित है। कार्यक्रम मे कोविड गाईडलाईन, मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग आदि का पालन किया जायेगा। समस्त नागरिकों से दंगल मे पहुंच कर पहलवानो के उत्साहवर्धन की अपील की गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *