शहडोल। जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र के देवगढ़ गांव में 16 वर्षीय किशोर ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिए है।पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, जानकारी के अनुसार विपिन यादव पिता गोविंद यादव 16 वर्ष निवासी देवगढ़ घर में अकेला था, माता-पिता रिश्तेदारी में घर से कहीं गए हुए थे तभी घर के भीतर रस्सी का फंदा बनाकर उसने घर पर फांसी लगा ली जिससे किशोर की मौत हो गई है। दादा जब घर पहुंचे तो देखा कि किशोर फांसी के फंदे में लटका हुआ है । आसपास के लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा गया जब तक किशोर ने दम तोड़ दिया था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जानकारी लगते ही सहायक उपनिरीक्षक गया प्रसाद कनौजिया मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात कारणों से किशोर ने फांसी लगाई है मामले पर मर्ग कायम किया गया है हर पहलुओं की जांच की जा रही है किशोर का मोबाइल फोन पुलिस ने जप्त कर जांच के लिए साइबर सेल भेज दिया है।
16 वर्षीय किशोर ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी, मौत
Advertisements
Advertisements