मुंबई। बेरोजगार की दर दिसंबर 2022 में बढ़कर 8.3 फ़ीसदी पर पहुंच गई है। पिछले 16 माह में यह दर सबसे ज्यादा है। अगस्त 2021 में यह दर 7.91 फीसदी थी। मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी ज्यादा बढ़ी है। दिसंबर 2022 में शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी की दर 10.09 फ़ीसदी पर पहुंच गई है। ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगारी दर मामूली रूप से कम हुई है। दिसंबर माह में 7.44 फ़ीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी रही। नवंबर माह में यह 7.55 फीसदी थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी के एमडी महेश व्यास के अनुसार आगे बेरोजगारी की दर इससे ज्यादा बढ़ सकती है। यह बड़ी चिंता का विषय होगा।
16 माह में बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा
Advertisements
Advertisements