15 दिन पहले बनी पुलिया ढही, भ्रष्टाचार की खुली पोल

धनपुरी मे बिलियस मार्ग पर कराया गया था निर्माण
बांधवभूमि, सोनू खान

शहडोल। नगर पालिका धनपुरी के निर्माण कार्यो के भ्रष्टाचार किस कदर हावी है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण कोयलांचल नगरी धनपुरी में बीते दिनों देखने को मिला, जब नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नम्बर 5 बिलयस नम्बर एक मार्ग में मात्र 15 दिन पहले नपा द्वारा बनवाई गई पुलिया ढह गई । जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग में बनी पुरानी पुलिया टूट गयी थी , जिस कारण आवागमन मर काफी परेशानी हो रही थी। जिसके बाद वार्ड के जागरूक लोगो द्वारा इसकी लिखित जानकारी नगर पालिका धनपुरी में दी गयी। आमजन की समस्या को देखते हुए नपाधिकारी द्वारा उक्त पुलिया का नवनिर्माण कराने का निर्देश दिया । पुलिया तो बन गयी लेकिन निर्माण कार्य मे इस कदर भ्रष्टाचार हावी रहा कि गुणवत्ता को पूरी तरह ताक में रख दिया गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि जैसे ही नवनिर्माण के बाद आवागमन के लिए पुलिया खोली गई, वह दूसरे दिन ही ढह गई। मात्र 15 दिन के भीतर हजारो रुपए की लागत से बनाई गई पुलिया ढह जाने से स्वयं ही अंदाज लगाया जा सकता है कि उक्त पुलिया का निर्माण गुणवत्ता को ताक में रखकर कराया गया था। पता चला है कि उक्त निर्माण कार्य नपा के आदेश पर धनपुरी के ही ठेकेदार अजय शर्मा द्वारा कराया गया था । बहरहाल एक ओर जहां हजारो रुपए तो बर्बाद हुए वही बारिश में पुलिया टूट जाने से राहगीरों को कॉफी मशक्कत उठानी पड़ रही है। वही उक्त मार्ग से ही कुछ दूर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। जिस कारण मरीजो को भी आने जाने में दिक्कत हो रही है। जनहित में उक्त पुलिया का अतिशीघ्र निर्माण कराया जाना आवश्यक है ।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *